Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर ने इस टीवी शो के लिए भी चेतन भगत से मिलाया हाथ!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2015 02:22 PM (IST)

    लगता है राइटर चेतन भगत टीवी में कुछ ज्‍यादा ही दिलचस्‍पी लेने लगे हैं। वो हाल ही में एकता कपूर के बैनर तले बने डांस रियलिटीचुकी है शो 'नच बलिए 7' में जज की कुर्सी संभालते नजर आए थे और अब सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर के

    मुंबई। लगता है लेखक चेतन भगत भी टीवी में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी लेने लगे हैं। वो हाल ही में एकता कपूर के बैनर तले बने डांस रियलिटीचुकी है शो 'नच बलिए 7' में जज की कुर्सी संभालते नजर आए थे और अब सुनने में आ रहा है कि अगले ड्रामा शो 'तेरे मेरे दरमियां' के लिए भी एकता कपूर ने उनसे हाथ मिलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या...कट्रीना के लिए सिद्धार्थ ने बढ़ाई दाढ़ी!

    वैसे बालाजी टेली फिल्म्स के बैनर तले बन रहे इस शो की शूटिंग तो पहले ही शुरू हो है और चर्चा है कि क्रियेटिव इनपुट्स के लिए चेतन भगत की सेवाएं ली जानी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, 'इस शो के लिए चेतन क्रिएटिव सुझाव दे रहे हैं। यह भी संभावना है कि इस शो का नाम बदल कर 'थ्री स्टेट्स' कर दिया जाए, क्योंकि इसमें तीन अलग-अलग संस्कृतियों से आए लोगों की कहानी है।'

    'जग्गा जासूस' पर पहली बार कट्रीना ने खोला मुंह, पढ़ें क्या कहा

    आपको बता दें कि यह शो सितंबर में 'स्टार प्लस' पर शुरू हो सकता है। इसमें गौतम गुप्ता, श्रीमाता मुखर्जी और विभव रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं और तीनों दोस्त बने हैं। इसकी कहानी इन्हीं दोस्तों की जिंदगी और उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner