Exclusive: रियल लाइफ़ में Single Mother का रोल निभाकर ख़ुश हैं दलजीत
दलजीत ने यह भी कहा कि वो तो यही चाहती हूं कि सिंगल मदर बनकर उन्होंने जो आत्मविश्वास हासिल किया है, वो अपने बेटे को भी सिखाना चाहती हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। इस प्यार को क्या नाम दूं और काला टीका जैसे शो में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री दलजीत कौर पिछले दिनों शालीन भनोट के साथ तलाक को लेकर काफी चर्चा में रहीं, लेकिन इन दिनों वे इन सारी बातों पर ध्यान नहीं दे रही हैं। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि अब वो इस तरह की बातों से बहुत आगे निकल चुकी हैं।
दलजीत हाल ही में लैक्मे फैशन वीक का भी हिस्सा बनी थीं और इन दिनों वो अपने काम को ही खूब एन्जॉय कर रही हैं। दलजीत का कहना है कि उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया है, लेकिन अब वो सिर्फ अपनी जिंदगी में अपने बेटे को तवज्जो दे रही हैं। शेष बातें उनके लिए कुछ खास मैटर नहीं कर रही हैं। बकौल दलजीत, ''मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हूं और अब मैं चाहती हूं कि मैं अपने बेटे की परवरिश कुछ इस तरह से करूं कि जब वह बड़ा हो तो वह मुझे आदर्श माने और वह इस बात को समझे कि उसकी मां ने उसके लिए कितना संघर्ष किया है।''
इसे भी पढ़ें- लीज़ा हेडन की बेबी बंप के साथ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल
दलजीत ने यह भी कहा कि वो तो यही चाहती हूं कि सिंगल मदर बनकर उन्होंने जो आत्मविश्वास हासिल किया है, वो अपने बेटे को भी सिखाना चाहती हैं। दलजीत इन दिनों अपना एक्टिंग करियर बहुत एंजॉय कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।