Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रोड्यूसर्स के साथ बढ़ते विवाद के बीच अंगूरी भाभी पहुंचीं पुलिस के पास

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 02:15 PM (IST)

    'भाभी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर्स की शिकायत पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) द्वारा शिल्पा शिंदे पर लाइफटाइम बैन लगाने की खबर सामने आई थी।

    मुंबई। 'भाभी जी घर पर हैं' से अंगूरी भाभी के रूप में घर-घर पहचान बनाने वालीं टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और इस सीरियल के प्रोड्यूसर्स के बीच चल रहा विवाद आगे बढ़ता नजर आ रहा है। अब तक प्रोड्यूसर्स की शिकायत पर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) द्वारा शिल्पा पर लाइफटाइम बैन लगाने की खबर सामने आई थी। अब समाचार एजेंसी 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने सिंटा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगूरी भाभी फंसीं बहुत बड़ी मुश्किल में, क्या अब कभी नहीं दिखेंगी टीवी पर?

    आपको बता दें कि 'भाभी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर्स ने बीच में ही यह सीरियल छोड़ने और गैर-पेशेवर रवैया अपनाने को लेकर शिल्पा के खिलाफ सिंटा में शिकायत की थी। पिछहे कुछ हफ्तों में शिल्पा और इस सीरियल के के प्रोड्यूसर्स के बीच काफी तनाव और आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला है। सिंटा द्वारा शिल्पा के खिलाफ नॉन-कॉपरेशन डायरेक्टिव जारी किए जाने की खबर सामने आई है, जिसका मतलब ये है कि उनके साथ किसी भी ब्राॅडकास्टर या प्रोड्यूसर को काम करने की इजाजत नहीं होगी।

    मां-बहन के साथ मूवी थिएटर के बाहर कैमरे में कैद हुईं आलिया भट्ट

    वहीं यह खबर भी सामने आई है कि इस विवाद के चलते शिल्पा, कपिल शर्मा के नए शो में भी नजर नहीं आएंगी। आपको बता दें कि 23 अप्रैल से 'द कपिल शर्मा शो' का प्रसारण शुरू होने जा रहा है और इस शो में शिल्पा की जगह 'बिग बॉस 9' की कंटेस्टेंट रोशेल रॉव ले चुकी हैं। 'भाभी जी घर पर हैं' के बाद शिल्पा के इस शो में नजर आने की खबर से उनके फैंस में काफी खुशी थी, मगर एक बार फिर से उनमें निराशा छा गई है। खैर, देखते हैं आगे इस विवाद में कौन सा नया मोड़ आता है।