Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हॉट एक्‍ट्रेस के कारण सेट पर पति-पत्‍नी के बीच शुरू हो गई खटपट

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2015 03:29 PM (IST)

    रियलिटी शो को लेकर आमतौर पर सेलेब्रिटिज में खासा क्रेज नजर आता है। मगर कई बार यह शो दिक्कतें भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर जय भानुशाली के साथ। इन दिनों बॉलीवुड स्‍टार अर्जुन कपूर रियलिटी शो 'फीयर

    नई दिल्ली। रियलिटी शो को लेकर आमतौर पर सेलेब्रिटिज में खासा क्रेज नजर आता है। मगर कई बार यह शो दिक्कतें भी खड़ी कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर जय भानुशाली के साथ। इन दिनों बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर रियलिटी शो 'फीयर फैक्टर' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में जय भानुशाली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी माही विज भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने में आया है कि अर्जेंटीना में चल रही शूटिंग के दौरान कपल के बीच खटपट शुरू हो गई है। इसका कारण जय भानुशाली का दूसरी कंटेस्टेंट पार्वती ओमन्नाकुट्टन के साथ नजदीकियां बढ़ाना है। आपको बता दें कि पार्वती एक एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडल भी हैं और उन्होंने 2008 में मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। मिस वर्ल्ड 2008 में फर्स्ट रनर-अप भी रह चुकी हैं। खैर, उनकी वजह से जय और माही के रिश्ते में फिर से दरार पड़ने की खबर है। एक सूत्र का कहना है कि माही ने उनकी वजह से अलग रूम की मांग की है। उनको लग रहा है कि उनके पति जय दूसरी कंटेस्टेंट पार्वती के साथ कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। इस बात को लेकर कपल के बीच खटपट भी होने लगी है। इसके बाद ही माही ने अलग रूम की मांग की।

    कट्रीना के कारण सलमान ने नहीं किया रणबीर का सामना

    इसका कारण पूछने पर माही का कहना है कि जय उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे हैं। आपको बता दें कि जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। मगर एक साल बाद इस बात का खुलासा किया था। पिछले साल लॉस वेगास में भी इन दोनों के बीच ऐसे ही किसी मसले को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। टीवी जगत में यह चर्चा है कि माही के बहुत ज्यादा पजेसिव होने के कारण जय के साथ उनके रिश्ते में उतार-चढ़ाव आता रहता है।

    बिग बॉस की कंटेस्टेंट ने घर के अंदर यौन शोषण होने का लगाया आरोप

    comedy show banner