Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यूः द हंगर गेम्स : मॉकिंगजे पार्ट 2 (3 स्टार)

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2015 12:30 PM (IST)

    'मॉकिंगजे पार्ट 1' फिल्म दूसरे हिस्से के मुकाबले कुछ कमजोर थी। पहली फिल्म की प्रक्रिया पूरी तरह से अव्यवस्थित थी। मगर हां दूसरे हिस्से में सारी चीजें व्यवस्थित नजर आती है। इसमें मेकर्स ने जुड़ाव दर्शाया है। यह बात अच्छी भी लगी है। यह वो बात है जिसके बूते फिल्म

    प्रमुख कलाकारः जेनिफर लॉरेन्स, जोश हचरसन, लियाम हेमस्वार्थ, वूडी हार्लेसन, एलिजाबेथ बैंक्स, जूलियाना मूर
    निर्देशकः फ्रांसिस लॉरेन्स
    स्टारः 3

    'मॉकिंगजे पार्ट 1' फिल्म दूसरे हिस्से के मुकाबले कुछ कमजोर थी। पहली फिल्म की प्रक्रिया पूरी तरह से अव्यवस्थित थी। मगर हां दूसरे हिस्से में सारी चीजें व्यवस्थित नजर आती है।

    इसमें मेकर्स ने जुड़ाव दर्शाया है। यह बात अच्छी भी लगी है। यह वो बात है जिसके बूते फिल्म का तीसरा हिस्सा भी लाया जा सकेगा। कारण कि दर्शकों में इसे देख निश्चित रूप से जिज्ञासा तो जागेगी।

    केटनिस (लॉरेन्स) अपने पुराने प्रेमी से उबर रही है। पीता उसे मारने की कोशिश भी करता है मगर उसके पास उसके सहयोगी है जो उसे बचाने के लिए प्रयासरत हैं। फिल्म का दूसरा हिस्सा कुछ खींचा हुआ सा लगता है। यह ज्यादा जुड़ा हुआ लगता है। जितने भी बातें फिल्म में ढ़ीली छुट गई वो एकाएक इसमें बंधी सी दिखाई देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केटनीस-पीता और गाले के बीच एक लव ट्रेंगल है। बावजूद इसके केटनीस जैसे-तैसे अपने गोल को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत नजर आती हैं।

    फिल्म में स्पेशल इफेक्ट एक्शन सीन के साथ अच्छे लगते हैं। मगर इनमें बहुत नयापन नहीं है। परफॉर्मेंस जो है वो लोगों के साथ कनेक्ट जल्दी करती है। बाकी बातों को छोड़ भी दिया जाए तो ए लिस्ट एक्टर्स अच्छे नजर आए हैं। युद्ध की गंभीरता को बखूबी दर्शाया गया है।

    फिल्म का निर्देशन फ्रांसिस लॉरेन्स ने किया है। फिल्म के सितारों में जेनिफर लॉरेन्स, जोश हचरसन, लियाम हेमस्वार्थ, वूडी हार्लेसन, एलिजाबेथ बैंक्स, जूलियाना मूर, फिलीप सेमोर, जेफ्री राइट, स्टेनली टूसी, डॉनल्ड सदरलैंड, टॉबी जोन्स, सेम क्लेफिन, जेना मेलोना, नतालिया डोर्मर, गेवेंडोलाइन क्रिस्टी, माइकल फोर्ब्स, माहेर्षला अली शामिल हैं।

    किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner