Move to Jagran APP

फिल्म रिव्यू: प्यार का पंचनामा 2 (3 स्टार)

‘प्या‍र का पंचनामा’ देख रखी है तो ‘प्यार का पंचनामा 2’ में अधिक नयापन नहीं महसूस होगा। वैसे ही किरदार हैं। तीन लड़के है और तीन लड़कियां भी। इनके अलावा कुछ दोस्त हैं और कुछ सहेलियां। तीनों लड़कों की जिंदगी में अभी लड़कियां नहीं हैं। ऐसा संयोग होता है कि

By Monika SharmaEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2015 08:26 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2015 12:04 PM (IST)
फिल्म रिव्यू: प्यार का पंचनामा 2 (3 स्टार)

अजय ब्रह्मात्मज

loksabha election banner

प्रमुख कलाकारः कार्तिक आर्यन, नुसरत भारूचा, सोनाली सहगल, इशिता शर्मा, ओंकार कपूर, सनी सिंह
निर्देशकः लव रंजन
स्टारः 3

‘प्यार का पंचनामा’ देख रखी है तो ‘प्यार का पंचनामा 2’ में अधिक नयापन नहीं महसूस होगा। वैसे ही किरदार हैं। तीन लड़के है और तीन लड़कियां भी। इनके अलावा कुछ दोस्त हैं और कुछ सहेलियां। तीनों लड़कों की जिंदगी में अभी लड़कियां नहीं हैं। ऐसा संयोग होता है कि उन तीनों लड़कों की जिंदगी में एक साथ प्रेम टपकता है। और फिर पहली फिल्म की तरह ही रोमांस, झगड़े, गलतफहमी और फिर अलगाव का नाटक रचा जाता है। निश्चित रूप से पूरी फिल्म लड़कों के दृष्टिकोण से है, इसलिए उनका मेल शॉविनिज्म से भरपूर रवैया दिखाई पड़ता है। अगर नारीवादी नजरिए से सोचें तो ये फिल्म घोर पुरुषवादी और नारी विरोधी है।

दरअसल, ‘प्यार का पंचनामा 2’ स्त्री-पुरुष संबंधों का महानगरीय प्रहसन है। कॉलेज से निकले और नौकरी पाने के पहले के बेराजगार शहरी लड़कों की कहानी लगभग एक सी होती है। उपभोक्ता संस्कृति के विकास के बाद प्रेम की तलाश में भटकते लड़के और लड़कियों की रुचियों, पसंद और प्राथमिकताओं में काफी बदलाव आ गया है। नजरिया बदला है और संबंध भी बदले हैं। अब प्यार एहसास मात्र नहीं है। प्यार के साथ कई चीजें जुड़ गई हैं। अगर सोच में साम्य न हो तो असंतुलन बना रहता है। 21वीं सदी में रिश्तोंं को संभालने में भावना से अधिक भौतिकता काम आती है। ‘प्यार का पंचनामा 2’ इस नए समाज का विद्रूप चेहरा सामने ले आती है। हालांकि, हम फिल्म के तीन नायकों अंशुल,तरुण और सिद्धार्थ के साथ ही चलते हैं, लेकिन बार-बार असहमत भी होते हैं। प्यार पाने की उनकी बेताबी वाजिब है, लेकिन उनकी हरकतें उम्र और समय के हिसाब से ठीक लगने के बावजूद उचित नहीं हैं। लड़कियों के प्रति उनका रवैया और व्यवहार हर प्रसंग में असंतुलित ही रहता है।

लव रंजन के लिए समस्या रही होगी कि पहली लकीर पर चलते हुए भी कैसे फिल्म को अलग और नया रखा जाए। तीन सालों में समाज में आए ऊपरी बदलावों को तो तड़क-भड़क, वेशभूषा और माहौल से ले आए, लेकिन सोच में उनके किरदार पिछली फिल्म से भी पिछड़ते दिखाई पड़े। हंसी आती है। ऐसे दृश्यों में भी हंसी आती है, जो बेतुके हैं। कुछ–कुछ लतीफों जैसी बात है। आप खाली हों और लतीफेबाजी चल रही हो तो बरबस हंसी आ जाती है। ‘प्यार का पंचनामा 2’ किसी सुने हुए लतीफे जैसी ही हंसी देती है। इस फिल्म के संवाद उल्लेखनीय हैं। ऐसी समकालीन मिश्रित भाषा हाल-फिलहाल में किसी अन्य फिल्म में नहीं सुनाई पड़ी। यह आज की भाषा है, जिसे देश का यूथ बोल रहा है। संवाद लेखक ने नए मुहावरों और चुहलबाजियों को बखूबी संवादों में पिरोया है। संवादों में लहरदार प्रवाह है। उन्हेंं सभी कालाकारों ने बहुत अच्छी़ तरह इस्तेेमाल किया है। फिल्म में अंशुल (कार्तिक आर्यन) का लंबा संवाद ध्यान खींचता है। इस लंबे संवाद में फिल्म का सार भी है। यकीनन यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी नहीं है। एक तरह से यह एंटीरोमांटिक हो जाती है।

तीनों लड़कों ने अपने किरदारों पर मेहनत की है। कार्तिक आर्यन, ओंकार कपूर और सनी सिंह निज्जर ने कमोबेश एक सा ही परफॉर्मेंस दिया है। लेखक-निर्देशक ने अंशुल के किरदार को अधिक तवज्जो दी है। कार्तिक आर्यन इस तवज्जो को जाया नहीं होने दिया है। ओंकार कपूर अपने लुक और शरीर की वजह से हॉट अवतार में दिखे हें। सनी सिंह निज्जर ने लूजर किस्म के किरदार को अच्छीं तरह निभाया है। तीनों लड़कियां न होतीं तो इन लड़कों के संस्कार और व्यावहार न दिखते। ये लड़कियां भी इसी समाज की हैं। उनकी असुरक्षा, अनिश्चितता और लापरवाही को उनके संदर्भ से समझें तो लड़के गलत ही नहीं मूर्ख भी दिखेंगे।

क्यों न अच्छा हो कि कोई निर्देशक लड़कियों के दृष्टिकोण से ‘प्यार का पंचनामा 3’ बनाए?

अवधिः 137 मिनट

abrahmatmaj@mbi.jagran.com

किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.