Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: मिशन इम्पॉसिबल रफ नेशन (4 स्टार)

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2015 10:20 AM (IST)

    शायद यही कारण है कि टॉम क्रूज सभी के चहेते स्टार क्यों हैं। 53 साल का स्टार अभी भी बड़े पर्दे पर फिक्शन और एक्शन फिल्मों में नजर आ रहा है। साथ ही उसने अपना दबदबा कायम रखा है। इसका कारण है उनकी दमदार क्षमता। वो हर मिनट में अपना

    प्रमुख कलाकार: टॉम क्रूज, जर्मी रेनर, सिमोन पैग, रेबेका फेरगुसन
    निर्देशक: क्रिस्टोफर मैकक्वैरी
    स्टार: 4

    शायद यही कारण है कि टॉम क्रूज सभी के चहेते स्टार क्यों हैं। 53 साल का स्टार अभी भी बड़े पर्दे पर फिक्शन और एक्शन फिल्मों में नजर आ रहा है। साथ ही उसने अपना दबदबा कायम रखा है। इसका कारण है उनकी दमदार क्षमता। वो हर मिनट में अपना सौ प्रतिशत देते हैं। यही कारण है कि मिशन इम्पॉसिबल का जलवा 20 सालों के बाद भी कायम है। और तो और हर फिल्म पिछली से बेहतर नजर आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिशन इम्पॉसिबल रफ नेशन' भले ही आपको 'घोस्ट प्रोटोकॉल' जैसा मजा न दे मगर हां यह एक्शन मूवी जरूर हैं। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है। यह पहली फिल्म है जो उन्होंने बड़ी अच्छी बनाई है। इनमें पिछली चार फिल्मों की झलक भी देखने को मिलती है। यह पैकेज भी दमदार है।

    इस बार एक शेडी आर्गनाइजेशन है जिसे सिंडिकेट नाम दिया गया है। एथन हंट (क्रूज) इसी के चूहे-बिल्ली के खेल में फंस जाते हैं। इसी दौरान उनके साथी बेंजी (सिमोन पैग) और ब्रेंड्ट (जेर्मी रेनर) भी इस उलझन में उलझ जाते हैं। सीआईए हेड होंचो (एलेक बॉल्डविन) इस बात का दोषी एथन हंट को ही मानता है। इसके बाद हंट की गिरफ्तारी कर ली जाती है। इसके बाद शुरू होता है घटनाओं का सिलसिला।

    कहानी 'मिशन इम्पॉसिबल' के स्टैंडर्ड को मैच करती हुई है। मगर प्रेजेन्टेशन का तरीका अलग है। मैकक्वेरी ने हर किरदार को स्थापित करने का पूरा समय लिया है। दूसरी तरफ फिल्म तूफान की तरह दौड़ती है। रोमांच बना रहता है।

    फिल्म में एक्शन सीन अच्छे हैं। टॉम क्रूज की सुपरफास्ट मोटरसाइकल भी आपको लुभाएगी। फिल्म का टाइटल दर्शाते सीन पसंद आएंगे। फिल्म का प्रेजन्टेशन दर्शाता है कि ये फिल्म भी जेम्स बॉन्ड मूवी की तरह ही सफल सीरीज बनती जा रही है।

    किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner