Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: मिनियंस (3 स्टार)

    फिल्म देखने के बाद जब आप बाहर निकलेंगे तो पाएंगे कि बच्चे जहां बहुत ही खुश हैं वहीं युवा वर्ग खासा निराश। मगर एक बात जो कॉमन है। वो ये कि दोनों को ही फिल्म में हंसने-मुस्कुराने का मौका मिलता है। हालांकि फिल्म इतनी भी शानदार नहीं है मगर फिर

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2015 10:38 AM (IST)

    प्रमुख कलाकार: पियरे कॉफिन, सैंड्रा बुलौक, जॉन हैम
    निर्देशक: पियरे कॉफिन, काइल बालडा
    स्टार: 3

    फिल्म देखने के बाद जब आप बाहर निकलेंगे तो पाएंगे कि बच्चे जहां बहुत ही खुश हैं वहीं युवा वर्ग खासा निराश। मगर एक बात जो कॉमन है। वो ये कि दोनों को ही फिल्म में हंसने-मुस्कुराने का मौका मिलता है। हालांकि फिल्म इतनी भी शानदार नहीं है मगर फिर भी बच्चों को यह अपनी सी लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी आपको अतीत में लेकर जाती है। मिनियंस की उत्पत्ति दुनिया में कैसे हुई, कहां पर हुई, कहानी ऐसे आगे बढ़ती है।

    फिल्म में साजिश का भी मजा है। यह सब आपको खुश होने का मौका देता है। फिल्म में थ्री डी इफेक्ट्स है। एनिमेशन अच्छा है।

    फिल्म के प्लॉट में खूब खुशियां है। यह सच में मजा देने वाली फिल्म है। अगर आपने पिछली फिल्में देखी होगी तो आप पाएंगे कि आपको मजा आएगा। फिल्म बच्चे जरूर पसंद करेंगे। कुछ पल ऐसे भी आते हैं जब आपको सांस लेने का भी समय न मिले क्योंकि फिल्म की गुदगुदाने वाली बातें आपका ध्यान खींच लेती हैं।

    यह बात जरूर है कि फिल्म में कई बार आप खीझ जाएंगे लेकिन मौज मस्ती के चलते यह देखी जा सकती है।

    किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें