Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍म रिव्‍यू: लेजन्ड(3 स्‍टार)

    'लेजन्‍ड ' कहानी है दो जुड़वा लोगों की। गैंगस्टर्स रिगी और रॉनी ब्रिटिश इतिहास के धुरंधर अपराधियों में से एक है। वो ईस्ट लंदन में अंडरवर्ल्ड को संचालित करते हैं।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 05 Dec 2015 12:36 PM (IST)

    प्रमुख कलाकार: टॉम हार्डी, एमिली ब्राउनी।
    निर्देशक: ब्रायन हेजलैंड
    स्टार: 3

    'लेजन्ड ' कहानी है दो जुड़वा लोगों की। गैंगस्टर्स रिगी और रॉनी ब्रिटिश इतिहास के धुरंधर अपराधियों में से एक है। वो ईस्ट लंदन में अंडरवर्ल्ड को संचालित करते हैं। यह पिछली रिलीज फिल्म जॉनी डेप स्टारर 'ब्लैक मास' से मिलती-जुलती प्रतीत होती है। अंतर महज इतना है कि यह इंग्लैंड में बेस्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्लैक मास' भी दो भाइयों की ही कहानी थी। इसमें एक नेता था तो दूसरा गैंगस्टर था। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। दो जुड़वा भाई जो साल 1950-60 के दशक में चरम पर थे।

    टॉम हार्डी ने दोनों ही रोल बेहतर ढंग से निभाए हैं। यही कारण है कि ये बायोपिक आकर्षक बन पड़ी है। रॉनी के तौर पर वो साइकोपैथिक भी हैं दूसरी तरफ खुशनुमा भी है। एक पक्ष वो है जो क्लब का मालिक है। अपराध इससे परे हैं। यह बिल्कुल संतुलित ढंग से फिल्माई गई वास्तविकता है जो परदे पर उतर कर सामने आती है।

    इस कहानी को फ्रांसिस के नजरिए से पेश करने की कोशिश की गई है। वो रिगी की लविंग वाइफ है। दो भाइयों की मनोदशा को बेहतरीन ढंग से दर्शाने की कोशिश की गई है। इसमें बताया गया है कि फ्रांसिस और रिगी की लव स्टोरी के बीच किस तरह दो भाईयों की रिलेशनशिप चलती है। फिल्म में आप महसूस करते हैं दो भाइयों के बीच की समझ कैसे एकाएक पति और पत्नी के प्रेम पर हावी होती नजर आती है।

    रिश्तों में आ रहे बदलाव और उतार-चढ़ाव का तालमेल है यह कहानी। डायरेक्टर ब्रायन हेजलैंड ने बेहतरीन काम किया है इन दो लेजन्ड कैरेक्टर को कहानी में लाकर। टॉम हार्डी ने अपने काम से पकड़ बनाई है। यह वो बात है जो आपको थिएटर से बाहर आने तक याद रहती है। सिनेमेटोग्राफी के द्वारा तैयार किया गया माहौल दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचता है।

    अवधि: 131 मिनट