Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म समीक्षा: कमजोर है यह 'डैडी' (दो स्टार)

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sat, 09 Sep 2017 02:30 PM (IST)

    'डैडी' को महिमामंडित करने के अलावा अगर फ़िल्म क्राफ्ट पर ध्यान देकर और मेहनत की जाती तो बेहतर होता। ...और पढ़ें

    Hero Image
    फ़िल्म समीक्षा: कमजोर है यह 'डैडी' (दो स्टार)

    -पराग छापेकर

    मुख्य कलाकार: अर्जुन रामपाल, ऐश्वर्या राजेश, राजेश श्रृंगारपुरे, आनंद इंगाले आदि।

    निर्देशक: आशिम आहलुवालिया

    निर्माता: अर्जुन रामपाल

    निर्देशक आशिम आहलुवालिया की फ़िल्म 'डैडी' अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली के जीवन पर आधारित फ़िल्म है। हालांकि, अरुण गवली का नाम देश में उस तरह से नहीं फैला था जिस तरह से दाऊद इब्राहिम या दूसरे डॉन्स का। मगर, एक पूरा दौर दगड़ी चाल के नाम पर निकल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डैडी' अंडरवर्ल्ड पर बनने वाली तमाम फ़िल्मों की तरह ही केंद्रीय भूमिका में डैडी कहे जाने वाले अरुण गवली की बायोपिक है। मगर आसिम इसे एक साधारण सी फ़िल्म के ऊपर नहीं ले जा पाए हैं! 'डैडी' एक सामान्य फ़िल्म है और इसमें किसी भी तरह की सहानुभूति या हीरोइज़्म का अभाव होने से आप तटस्थ भाव से फ़िल्म देखते हैं, मगर उस का हिस्सा नहीं बन पाते। यही इस फ़िल्म की सबसे बड़ी कमी है।

    दूसरी कमी, नैतिकता के सवाल की है। फ़िल्म की कहानी में बीच-बीच में यह डायलॉग फॉर्म में जरूर आता है कि वह ऐसा नहीं था, उसका बेटा ऐसा बन गया मगर घटनाएं फ़िल्म में दिखाई गईं।

    अरुण गवली का अपराध की दुनिया में पहला कदम सिस्टम के फेलियर से नहीं बल्कि अपराध करके ही रखा गया कदम था। फ़िल्म में 'डैडी' के अपराधों को बहुत ही सुविधाजनक ढंग से जस्टिफाई करने की कोशिश की गई है। लेकिन, अपराध अपराध होता है। अभिनय की बात की जाए तो अर्जुन रामपाल ने अपने जीवन का सबसे सर्वश्रेष्ठ अभिनय इस फ़िल्म में किया है। उनके दोस्त बने राजेश श्रृंगारपुरे ने भी शानदार अभिनय किया है। फ़रहान अख़्तर जैसे समर्थ अभिनेता ने यह फ़िल्म आखिर क्यों की? यह समझ के परे है। उनके करने के लिए फ़िल्म में कुछ भी नहीं था।

    फ़िल्म का संगीत साधारण है। सिनेमेटोग्राफी उम्दा है। एडिटिंग पर थोड़ा और काम होना चाहिए था। फ़िल्म एक पीरियड की बात करती है तो ज़ाहिर तौर पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर और आर्ट डायरेक्टर का काम बढ़ जाता है। लेकिन, उसमें काफी कमियां नजर आती हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी कमी नजर आती है स्क्रिप्ट डिपार्टमेंट में।

    यह भी देखें: फिल्म रिव्यू: डैडी

    'डैडी' को महिमामंडित करने के अलावा अगर फ़िल्म क्राफ्ट पर ध्यान देकर और मेहनत की जाती तो बेहतर होता।

    जागरण डॉट कॉम रेटिंग: 5 में से 2 (दो) स्टार

    अवधि: 2 घंटे 14 मिनट