Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन फर्नांडिस को ये क्या बना दिया वरुण धवन और जॉन ने!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 20 Apr 2016 02:18 PM (IST)

    'ढिसुम' की शूटिंग के दौरान जैकलिन फर्नांडिस को वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ ऐसा अनुभव मिला, जो उन्हें जीवन भर याद रहेगा। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। लगता है फिल्म 'ढिसुम' में एक साथ काम करने के दौरान वरुण धवन और जैकलिन फर्नांडिस के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'गुड बाय' कहा है। साथ ही दोनों के साथ काम करने के दौरान अपने जोखिम भरे अनुभवों को शेयर करते हुए जैकलिन ने एक मजेदार बात यह भी लिखी है, ''love you for making me 'one of the boys' Now.''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी को नौ साल पूरे, ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी की दास्तां

    जैकलिन ने अपने पूरे पोस्ट में लिखा है कि शूटिंग के दौरान मोरक्को से लेकर अबुधाबी तक उन्होंने वरुण और जॉन के साथ कई एडवेंचरस चीजें की। यह अनुभव उन्हें जीवन भर याद रहेगा। अब जैसा कि टाइटल से ही साफ है कि 'ढिसुम' में जबरदस्त फाइटिंग और एक्शन सीन देखने को मिलेंगे अौर इसमें वरुण व जॉन के साथ जैकलिन भी पीछे नहीं रहेंगी। ये रहा उनका इंस्टाग्राम पोस्ट।

    पता है 17 साल की उम्र में कैसी दिखती थीं प्रियंका चोपड़ा

    So it's goodbye again!!! 😪 from #morocco to #abudhabi to all the crazy adventures with these boys, #dishoom was the experience of a #lifetime!! @nadiadwalagrandson #rohitdhawan @varundvn @thejohnabraham love you for making me 'one of the boys' Now, it's time to #dishoom 👊 @kamera002 @richardpaint @shaanmu ❤️

    A photo posted by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

    वहीं जैकलिन के पोस्ट पर जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि वो जैकलिन को मिस कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि फिर से एक दूसरे एडवेंचर पर मिलेंगे। वरुण ने ट्वीट कर जैकलिन को यह जवाब दिया। आपको बता दें कि 'ढिसुम' को वरुण के भाई रोहित धवन ने निर्देशित किया है।

    जब वरुण धवन के साथ पकड़ी गईं आलिया भट्ट!