'बदलापुर' में वरुण धवन और यामी गौतम का लिप-लॉक
एक्टर वरुण धवन जल्द ही श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'बदलापुर' में बेहद अलग अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म में वो एक एंग्री यंगमैन के लुक में हैं। उन्होंने अपनी अब तक की चॉकलेटी लवर बॉय की इमेज को पूरी तरह बदलने की कोशिश की है।
मुंबई। एक्टर वरुण धवन जल्द ही श्रीराम राघवन की अगली फिल्म 'बदलापुर' में बेहद अलग अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म में वो एक एंग्री यंगमैन के लुक में हैं। उन्होंने अपनी अब तक की चॉकलेटी लवर बॉय की इमेज को पूरी तरह बदलने की कोशिश की है।
फीमेल फैन ने इमरान हाशमी से मांगी 'किस'!
फिल्म में यामी गौतम भी बेहद अहम किरदार में हैं। फिल्म में यामी और वरुण के कई हॉट सीन्स भी हैं। दोनों ने
फिल्म में लिप लॉक भी किया है। वरुण इसी फिल्म में दिव्या दत्ता को भी किस करते नज़र आएंगे।
इस तरह शूट हुआ बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन!
बेशक न सिर्फ वरुण, बल्कि यामी भी हॉट सीन्स देकर शायद अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। 'बदलापुर' 20 फरवरी को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।