टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड से सुशांत सिंह राजपूत करेंगे खुल्लम-खुल्ला रोमांस
एम एस धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और खबर है कि इसमें वो टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड से रोमांस करते भी दिखेंगे।
नई दिल्ली। अब आपको ये तो पता ही है कि भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है। 'एमएस धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' टाइटल से बन रही इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनकी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अब चूंकि धोनी की जिंदगी पर फिल्म बन रही है तो इसमें एक कैरेक्टर उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड का भी होगा, जो कि अब इस दुनिया में नहीं हैं।
बॉयफ्रेंड की फिल्म का ट्रेलर देख श्रद्धा कपूर ने कहा, मुझे हो गया प्यार
इस किरदार के लिए पिछले काफी समय से टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी का नाम सामने आ रहा था और अब इस बात की लगभग पुष्टि हो गई है। दरअसल, मेकर्स इस किरदार के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे और उनकी ये तलाश दिशा पटानी पर जाकर खत्म हुई। मॉडल से एक्ट्रेस बने को बेकरार दिशा भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। इससे पहले उनके हाथ से दो बड़ी बॉलीवुड फिल्में निकल गई थीं। ये भी खबर आई थी कि टाइगर की फिल्म 'बागी' में दिशा पटानी लीड हीरोइन का रोल निभाने वाली थीं।
पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' का हीरो?
हालांकि बाद में श्रद्धा कपूर का चयन कर लिया गया। धोनी बायोपिक पर काम कर रहे एक सूत्र ने बताया कि हमें एक यंग लड़की तलाश थी और दिशा उस पर खरी उतरीं। सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी भी अच्छी लग रही है। नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सुशांत, धोनी बने हैं। जबकि पिछले साल फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वालीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी उनकी पत्नी साक्षी का किरदार निभा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।