तो यहां साथ में दिवाली मनाएंगे रणबीर और कट्रीना
बॉलीवुड की बहुचर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को अब दुनिया से कोई पर्दा नहीं है। दोनों अब अक्सर पार्टियों और बाकी कार्यक्रमों में
मुंबई। बॉलीवुड की बहुचर्चित जोड़ी रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ को अब दुनिया से कोई पर्दा नहीं है। दोनों अब अक्सर पार्टियों और बाकी कार्यक्रमों में साथ नजर आ जाते हैं। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं इसलिए वो एक-दूसरे के शूट पर भी पहुंच जाते हैं।
सुनने में आ रहा है कि ये कपल इस बार थाईलैंड में दिवाली मनाने जा रहा है क्योंकि दिवाली के आसपास दोनों थाईलैंड में ही अपनी अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रहे होंगे। कैट और रणबीर 22 अक्टूबर को थाईलैंड के लिए रवाना होंगे। दोनों करीब पांच साल बाद अनुराग बसु की निर्देशित फिल्म जग्गा जासूस में साथ नजर आएंगे। कैट और रणबीर की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में नजर आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।