Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब सिद्धार्थ की पार्टी में पड़ा रंग में भंग

    By Edited By:
    Updated: Tue, 01 Jul 2014 02:03 PM (IST)

    करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की तिकड़ी को जबर्दस्त आगाज प्रदान किया था। उन्होंने भी करण जौहर को निराश नहीं

    मुंबई। करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट की तिकड़ी को जबर्दस्त आगाज प्रदान किया था। उन्होंने भी करण जौहर को निराश नहीं किया। वे लगातार उम्दा और बड़ा काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया 'एक विलेन' को तो साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिल गई। फिल्म को समीक्षक सर्किट में भी काफी सराहा गया। उससे उत्साहित हो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने घर पार्टी दे दी। पार्टी रात साढ़े दस बजे शुरू होनी तय थी, मगर करण जौहर रात नौ बजे ही सिद्धार्थ के घर आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं उन्होंने मेजबानी का जिम्मा भी अपने सिर लिया। देर रात तक मेहमानों के आने का सिलसिला चलता रहा है। करण सब की खिदमत में लगे रहे। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, प्रोड्यूसर एकता कपूर भी तड़के सुबह तक जमे रहे। सलमान खान जैकलीन फर्नांडीज के संग रात एक बजे आए और चार बजे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वे पूरे रंग में थे। उन्होंने खूब मस्ती की, मगर रंग में भंग तब पड़ा, जब करण के दो रतन वरुण धवन और आलिया भट्ट नहीं आए। आदित्यरॉय कपूर भी नदारद रहे। उन तीनों की गैर मौजूदगी से कयासबाजी तीव्र हो गई कि श्रद्धा कपूर के चलते सिद्धार्थ और आदित्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। वरुण के संग भी सिद्धार्थ की पेशेवर राइवलरी भी दस्तक दे चुकी है।