शिल्पा ने अपना ये वादा पूरा करने के लिए दोस्त बिपाशा को दिया धोखा!
बिपाशा बसु शनिवार को करण सिंह ग्रोवर से शादी करने जा रही हैं, मगर शिल्पा शेट्टी किसी को दिया वादा पूरा करने के लिए उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी।
मुंबई, मिड-डे। यह तो सभी को पता है कि शिल्पा शेट्टी और बिपाशा बसु बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों को कई मौकों पर एक साथ हैंगआउट करते देखा गया है। ऐसे में अगर एक दोस्त शादी करने जा रही है तो दूसरी दोस्त का जाना तो जरूर बनता है। शनिवार को बिपाशा की करण सिंह ग्रोवर से शादी है, मगर अफसोस शिल्पा अपने इस दोस्त की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी।
'मंकी' की हो जाएंगी बिपाशा, मेहंदी सेरेमनी आज, कल है शादी
आखिरी समय में बदलना पड़ा प्लान
दरअसल, सूत्रों का कहना है कि शिल्पा ने निश्चित तौर पर बिपाशा की शादी में जाने और इस खास मौके पर उनके साथ होने की योजना बनाई थी, मगर आखिरी समय में उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी। एक सूत्र ने बताया, शिल्पा को आज नैरोबी (केन्या) के लिए उड़ान भरना है। उन्हें एक चैरिटी के लिए परफॉर्म करने को बुलाया गया है और इससे जुटाए गए धन को ऐसे एनजीओ को दान कर दिया जाएगा, जो कैंसर मरीजों की मदद करता है। शिल्पा को एक दिन बाद जाना था, मगर उन्हें अपना फ्लाइट टिकट चेंज करना पड़ा।
सात साल बाद शिल्पा देने वाली हैं लाइव स्टेज परफॉर्मेंस
सूत्र के मुताबिक, शिल्पा सात साल बाद स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देंगी और उन्हें वो धोखा नहीं देना चाहतीं। हालांकि नैराबो के लिए उड़ान भरने से पहले शिल्पा आज बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होंगी। सूत्रों का कहना है कि शिल्पा मेहंदी सेरेमनी में हिस्सा लेंगी और वहीं से नैरोबी के लिए निकल जाएंगी।
शिल्पा को लग रहा बहुत बुरा
जब शिल्पा से संपर्क किया गया तो उन्होंने मेहंदी सेरेमनी में जाने की बात स्वीकार करते यह भी कहा कि बहुत बुरा लग रहा है कि वो बिपाशा की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगी। खैर, शिल्पा ने एक अच्छी दोस्त की तरह कहा कि बिपाशा सभी खुशियों की हकदार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।