शाहरुख-गौरी की लव स्टोरी को लेकर हुआ ये दिलचस्प खुलासा
जानेमाने कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने शाहरुख खान और उनकी वाइफ गौरी की लव स्टोरी के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प खुलासा किया है।
नई दिल्ली। शाहरुख खान को यूं ही 'किंग ऑफ रोमांस' नहीं कहा जाता। रियल लाइफ में भी वो ऐसे ही रहे हैं। वाइफ गौरी के साथ उनकी लव स्टोरी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जानेमाने कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने दोनों की लव स्टोरी के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प खुलासा किया है।
ये क्या, सलमान खान को अब तक नहीं मिली 'बजरंगी भाईजान' की पूरी फीस
उन्होंने बताया है कि किस तरह शाहरुख उनके डांस क्लास के बाहर गौरी का बेसब्री से इंतजार किया करते थे। गौरी वहां डांस सीखने आती थीं। यानी उस वक्त वो श्यामक डावर की स्टूडेंट थीं। उन्होंने ट्वीट कर ये दिलचस्प बात फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं।
Still remember @iamsrk waiting outside dance class when Gauri was my student!Now such a big star bt still so humble! pic.twitter.com/evaqXV8ZGl
— Shiamak Davar (@Shiamakofficial) January 13, 2016
हालांकि ये तस्वीर हाल की लग रही है। किसी डांस रिहर्सल के दौरान की हो सकती है। श्यामक कई फिल्मों में शाहरुख को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अपनी 24वीं सालगिरह सेलिब्रेट करने वाले शाहरुख-गौरी ने छह साल तक डेटिंग करने के बाद शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।