शाहरुख ने शेयर की 'लव बाइट' वाली फोटो, इसमें भी है ट्विस्ट
हाल ही में अपना 50वां बर्थडे मनाने वाले बॉलीवुड के किंग खान ने ट्विटर पर अपने 'लव बाइट' की एक फोटो शेयर की है और अब उन्हें यह कैसे मिली, इस बारे में कुछ सोचने से पहले शाहरुख खान का फोटो के साथ यह ट्वीट पढ़ लीजिए।
मुंबई। हाल ही में अपना 50वां बर्थडे मनाने वाले बॉलीवुड के किंग खान ने ट्विटर पर अपने 'लव बाइट' की एक फोटो शेयर की है और अब उन्हें यह कैसे मिली, इस बारे में कुछ सोचने से पहले शाहरुख खान का फोटो के साथ यह ट्वीट पढ़ लीजिए। सारा माजरा आपको खुद-ब-खुद समझ आ जाएगा।
My love bite from a bar fight. Being a romantic hero even my injuries look…well…pretty & pink! From sets of #Dilwale pic.twitter.com/J1Ow1vXkaL
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 3, 2015
तो अब समझ आ गया। शाहरुख खान का यह 'लव बाइट' वो वाला लव बाइट नहीं है। 'दिलवाले' के सेट पर बार फाइट शूट करते वक्त उन्हें यह चोट लग गई, जो इस रूप में दिख रही है। मतलब यह लव बाइट नहीं, उनका जख्म है। शाहरुख खान ने एक अन्य ट्वीट में दिल छू लेने वाले तरीके से बर्थडे विश करने के लिए 'दिलवाले' टीम का शुक्रिया भी अदा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।