Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में वापसी को तैयार सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Apr 2014 10:38 AM (IST)

    सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी रही संगीता बिजलानी एक अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार कर रही हैं। खबर है कि संगीता ने निर्देशक ओनिर की फिल्म शब साइन कर दी है। कुछ महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

    Hero Image

    मुंबई। सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी रही संगीता बिजलानी एक अरसे बाद सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार कर रही हैं। खबर है कि संगीता ने निर्देशक ओनिर की फिल्म शब साइन कर दी है। कुछ महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में संगीता एक फैशन डिवा का किरदार निभा रही हैं। निर्देशक ने फिल्म की कास्टिंग की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि संगीता इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। संगीता में आज भी वही मासूमियत है। फिल्म की कहानी दक्षिण दिल्ली पर आधारित होगी और अगले छह महीने में वहीं शूट होगी। संगीता ओनिर को एक कॉमन फ्रेंड मशहूर फैशन डिजाइनर अनिता डोंगरे के जरिए जानती हैं।

    गौरतलब है कि अजहरुद्दीन से अलगाव के बाद से संगीता ने बाहर आना-जाना बहुत कम कर दिया था। लेकिन अपने पुराने बॉयफ्रेंड सलमान खान की बहन अलवीरा की मदद से संगीता ने खुद को फिर से तैयार किया और आज उन्हें दोबारा कैमरे के सामने आने में कोई झिझक नहीं है।

    पढ़ें: क्यों हड़बड़ी में रानी मुखर्जी ने की शादी?

    पढ़ें : सलमान की बहन को चढ़ा इश्क का बुखार

    पढ़ें : सलमान के एक्शन स्टंट