Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्विटर पर नरगिस और उदय का खुल्लम खुला प्यार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 May 2013 02:51 PM (IST)

    नई दिल्ली। खुल्लम खुला प्यार करेंगे हम दोनों। ऐसा ही कुछ आजकल उदय चोपड़ा और नरगिस फाकरी कर रहे हैं। ये दोनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्यार भरी बातें कर रहे हैं। इन दोनों का प्यार करने का ये माध्यम यानी ट्विटर वाकई अलग तरीके से प्यार जाहिर करने का अच्छा तरीका है। उदय और नरगिस मान गए आप दोनों को, जो बिना किसी से डरे खुल्लम खुला प्यार भरी बातें कर रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों ने ट्विटर पर क्या-क्या बातें की-

    नई दिल्ली। खुल्लम खुला प्यार करेंगे हम दोनों। ऐसा ही कुछ आजकल उदय चोपड़ा और नरगिस फाकरी कर रहे हैं। ये दोनों माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्यार भरी बातें कर रहे हैं। इन दोनों का प्यार करने का ये माध्यम ट्विटर है। वाकई अलग तरीके से प्यार जाहिर करने का अच्छा तरीका है। उदय और नरगिस मान गए आप दोनों को, जो बिना किसी से डरे खुल्लम खुला प्यार भरी बातें कर रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों ने ट्विटर पर क्या-क्या बातें की-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नरगिस- काफी समय से ट्वीट नहीं किया। मैं लोगों से पूछना चाहती हूं पांच चीजें बताएं जिनके लिए वो आभारी हैं। प्लीज शेयर कीजिए।

    उदय चोपड़ा- मैं आभारी हूं तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान, खूबसूरत चेहरा, तुम्हारी आकर्षक पर्सनेलिटी और तुम्हारी पॉजिटिविटी का।

    नरगिस- हे भगवान, तुम कुछ और भी कह सकते थे। पर फिर भी धन्यवाद जो तुमने मेरी फिजिकल क्वालिटीज की तारीफ की।

    उदय- प्रिय नरगिस, भगवान को बीच में मत लाओ इस मामले को हम खुद निपटा लेंगे।

    नरगिस- तुम पागल हो, अब मैं नहीं कर रही तुम से बात। बाय।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर