Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन की बेटियों के साथ नजर आए रणवीर सिंह, देखें तस्‍वीर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 06:53 PM (IST)

    सुष्मिता सेन की बेटियां रणवीर सिंह की बड़ी फैन हैं, इसलिए उनका सरप्राइज उन्‍हें बहुत पसंद आया। सुष्मिता ने तस्‍वीर शेयर की है।

    नई दिल्ली। अपने मस्तमौले अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह निजी जिंदगी में भी काफी खुशमिजाज इंसान हैं और अपने फैंस के बीच खुशियां बांटने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी तरह सुष्मिता सेन की दोनों बेटियों को भी उन्होंने सरप्राइज देकर खुश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर ने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला और सुष्मिता सेन की बेटियों से मिलने पहुंच गए जिनका नाम रिनी व अलीसा है। दोनों को यह सरप्राइज बेहद पसंद आया और यह यादगार पल कैमरे में भी कैद कर लिया गया। सुष्मिता ने रणवीर के साथ अपनी बेटियों की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे से साफ झलक रहा है कि उन्हें कितनी बड़ी खुशी मिली है।

    सुष्मिता ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'Renée n Alisah truly have excellent taste in people!!!both were ecstatic to finally meet #RanveerSingh and true to his nature, he went out of his way to make their first meeting a #memorable one!!!’handsome is what handsome does’…Ranveer sure lives it!!! more power to you #rockstar @ranveersingh missed seeing you!!!”

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन की एक्शन से भरपूर फिल्म इस डेट को होगी रिलीज

    वहीं रणवीर की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में उनकी 'बेफ्रिके' रिलीज हुई है, जिसमें वो वाणी कपूर के साथ बेफिक्रे अंदाज में रोमांस फरमाते नजर आए हैं। इसके बाद अब उनकी अगली फिल्म है 'पद्मावती', जिसे संजय लीला भंसाली बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर की गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।