Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद प्रीति जिंटा 'भैयाजी' के साथ बॉलीवुड में कर रहीं कमबैक

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2016 07:05 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वो जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वो जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं, वो भी सनी देओल जैसे दमदार हीरो के साथ। फिल्म का टाइटल भी काफी मजेदार है 'भैयाजी सुपरहिट'। वैसे यह कोई नई नहीं, बल्कि सालों से लटकी हुई फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने पश्चिम बंगाल में शुरू की 'कहानी 2' की शूटिंग

    अब खबर है कि अगले महीने से इस फिल्म की दोबारा शूटिंग शुरू होगी। 'भैयाजी सुपरहिट' के डायरेक्टर नीरज पाठक ने बताया, 'प्रीति ने 15 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने पर हामी भर दी है। यह शूटिंग बनारस में 40 दिन चलेगी।' इस बीच, सनी के प्रवक्ता ने भी बताया कि वो भी उसी समय से शूटिंग शुरू करेंगे।

    आथिया शेट्टी और अदिति राव हैदरी के बीच दिखी गजब की बॉन्डिंग

    'भैयाजी सुपरहिट' के लिए प्रीति को शादी के बाद पहली बार भारत लौटेंगी। 42 वर्षीय प्रीति इन दिनों लॉस एंजिलिस में जीन गुडइनफ के साथ अपनी नई शादीशुदा जिंदगी का आनंद उठा रही हैं। जीन एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने पिछले महीने ही प्रीति से शादी की है। प्रीति बार आखिरी बार 2013 की फिल्म 'इश्क इन पेरिस' में नजर आई थीं। प्रीति और सनी पहले भी फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं।