Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीषा पटेल के भाई से शादी के सवाल पर महक चहल के हैं ये ख्‍याल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 01:55 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस म‍हक चहल ने हाल ही में अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर स्‍वीकार किया था, जो अमीषा पटेल के भाई हैं। शादी के सवाल पर महक के अभी ये ख्‍याल हैं।

    नई दिल्ली, पीटीआई। इस साल जहां कई बॉलीवुड जोड़ों के दिल टूटे हैं, वहीं कई जोड़े अपने प्यार को शादी की मंजिल तक पहुंचाने में कामयाब भी रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हैं, जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं। मगर महक चहल का कहना है कि उन्हें और उनके ब्वॉयफ्रेंड अश्मित पटेल
    को शादी की कोई जल्दी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दीपिका ने साइन की ऐसी फिल्म, टूट सकता है बॉलीवुड प्रेमियों का दिल

    आपको बता दें कि महक 'नई पड़ोसन', 'अनजान', 'वांटेड' और 'मिस्टर और मिसेेज खन्ना' जैसी फिल्मों में अभिनय करती नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा 'जय वीरू' और 'यमला पगला दीवाना' जैसी कई फिल्मों में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं। उनका कहना है कि वो और अश्मित फिलहाल अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से काफी व्यस्त हैं। दोनों ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया है।अश्मित बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के भाई हैं और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

    जैकलिन फर्नांडिस अब दिखेंगी टीवी पर, इस पॉपुलर रियलिटी शो की बनीं जज

    शादी से जुड़े सवाल पर महक ने कहा, 'मेरे ख्याल से शादी के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। अभी तक हमने एक साल भी नहीं पूरे किए हैं। मैं सचमुच में नहीं बता सकती कि हम कब शादी करेंगे। हम दोनों ही एक दूसरे को बहुत पसंद करते हैं और हमारे बीच काफी अच्छी दोस्ती है। हमारे सोचने का तरीका भी एक ही है। फिलहाल हम दोनों अपने काम में व्यस्त हैं।' महक जल्द ही टीवी शो 'कवच...काली शक्तियों से' में नजर आएंगी। इन दिनों वो इसकी शूटिंग कर रही हैं। इस शो में उनके साथ मोना सिंह और विवेक दहिया भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे, जिसका प्रसारण कलर्स पर 11 जूून से शुरू होने वाला है।

    अनुष्का-विराट थे एक दूसरे के बेहद करीब, तभी कैमरे ने कैद कर ली तस्वीर