करीना कपूर तीसरी बार सेक्स वर्कर बनने को तैयार
करीना कपूर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर सेक्स वर्कर बनने को तैयार हैं। खबर है कि राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म के लिए उन्होंने हामी भर दी है। इससे पहले करीना कपूर 'चमेली' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में सेक्स वर्कर का किरदार निभा चुकी हैं, मगर यह फिल्म इनसे
नई दिल्ली। करीना कपूर एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर सेक्स वर्कर बनने को तैयार हैं। खबर है कि राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म के लिए उन्होंने हामी भर दी है। इससे पहले करीना कपूर 'चमेली' और 'तलाश' जैसी फिल्मों में सेक्स वर्कर का किरदार निभा चुकी हैं, मगर यह फिल्म इनसे बिल्कुल अलग है।
सलमान खान ने बोला, अरेंज मैरिज के लिए तैयार हूं मैं
यानी इस किरदार में करीना कपूर के लिए करने को बहुत कुछ होगा। वह खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह एक साइकोलोजिकल थ्रिलर है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 84 के इर्द-गिर्द कहानी घूमेगी और करीना कपूर इसमें एक ऐसी सेक्स वर्कर का किरदार निभाएंगी, जो सिज़ोफ्रेनिया नाम की बीमारी से पीड़ित है। यह एक दिमागी बीमारी है।
देखिए, 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'आज की पार्टी' का फर्स्ट लुक
राजकुमार गुप्ता की यह फिल्म कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इससे पहले वह ’आमिर’, 'नो वन किल्ड जेसिका’ और 'घनचक्कर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। फिलहाल करीना कपूर छुट्टियां मनाने में बिजी हैं। जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।