देखिए, जब बॉलीवुड की दो बहनों ने एक साथ लगाए जमकर ठुमके
वैसे तो करिश्मा और करीना कपूर कई मौकों पर साथ नजर आ जाती हैं। मगर इस बार जब साथ दिखीें तो उनका अंदाज बिल्कुल जुदा था। मौका था हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम का। जिसमें दोनों बहनों ने स्टेज पर एक साथ परफॉर्म
मुंबई। वैसे तो करिश्मा और करीना कपूर कई मौकों पर साथ नजर आ जाती हैं। मगर इस बार जब साथ दिखीें तो उनका अंदाज बिल्कुल जुदा था। मौका था हैदराबाद में आयोजित इंटरनेशनल चिल्ड्रेन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के उद्घाटन कार्यक्रम का। जिसमें दोनों बहनों ने स्टेज पर एक साथ परफॉर्म किया।
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने फिल्म इंडस्ट्री में किया डेब्यू
ऐसे में वहां के माहौल का आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं। करिश्मा भी अपने समय की टॉप मोस्ट हीरोइनों में शुमार रही हैं और कई हिट डांस नंबर भी दिए हैं। वहीं करीना के बारे में तो कुछ कहने की जरूरत ही नहीं। ऐसे में दोनों बहनों ने वहां जमकर धमाल मचाया। उसकी एक झलक आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
आपको यह बताते चलें कि इस फेस्टिवल में करिश्मा की बेटी समायरा और करीना के नवाब पति सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम द्वारा बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म 'बी हैप्पी' की स्क्रीनिंग भी की गई। वैसे इब्राहिम सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर पहले से ही छाए हुए हैं। जबकि समायरा अब तक उतनी लाइमलाइट में नहीं रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।