Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कैसी अजीब मुश्किल में फंस गईं जैकलीन?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 06 Aug 2015 10:45 AM (IST)

    जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अजीबो-गरीब परिस्थिति में फंस गई हैं। जल्‍द उनकी एक के बाद एक दो फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं। बात कर रहे हैं 'बैंगिस्‍तान' और 'ब्रदर्स' की। ये दोनों ही फिल्‍में इन दिनों चर्चा में हैं, मगर दिक्‍कत ये है कि इनमें से एक ही नहीं, बल्कि

    मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अजीब मुश्किल में फंस गई हैं। जल्द उनकी एक के बाद एक दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। बात कर रहे हैं 'बैंगिस्तान' और 'ब्रदर्स' की। ये दोनों ही फिल्में इन दिनों चर्चा में हैं, मगर दिक्कत ये है कि इनमें से एक ही नहीं, बल्कि दोनों ही फिल्में 'दो हीरो' वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा कहीं 'दूल्हा' तो नहीं बन गए?

    एक तरफ जहां 'बैंगिस्तान' में रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट हैं, वहीं दूसरी तरफ 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के प्रमोशन के दौरान इनके हीरो को ही सारा अटेंशन मिल रहा है और जैकलिन फर्नांडिस को कोई कुछ खास नहीं पूछ रहा है।

    सलमान खान और गौतम गंभीर जल्द बनने वाले हैं रिश्तेदार

    अब इस तरह की स्थिति में यही लग रहा है कि जैकलीन फर्नांडिस 'डबल' यानी दो फिल्में-दो हीरो के चक्कर में बुरी तरह से फंस गई हैं। हालांकि उन पर इस बात का असर होता नहीं दिख रहा है। खैर, आपको बता दें कि उनकी 'बैंगिस्तान' सात अगस्त को और 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।