Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी की तारीफ तो बनती है

    By Edited By:
    Updated: Mon, 07 May 2012 10:28 AM (IST)

    शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बड़बोलेपन में कमी नहीं आई है। अब तक जहां वे दबंग के हिट होने का क्रेडिट लिया करती थीं, इन दिनों कहती फिर रही हैं कि वे तारीफ की हकदार हैं।

    Hero Image

    शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बड़बोलेपन में कमी नहीं आई है। अब तक जहां वे दबंग के हिट होने का क्रेडिट लिया करती थीं, इन दिनों कहती फिर रही हैं कि वे तारीफ की हकदार हैं। दरअसल, मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने बीते दिनों उनकी तारीफ की थी। रेस-2 के निर्देशक अब्बास-मस्तान ने भी कहा था कि उनमें अच्छी अभिनेत्री के सभी गुण हैं। इस पर सोनाक्षी की प्रतिक्रिया आई, मुझे तारीफें तुक्के से नहीं मिल रही हैं।मैं इस लायक हूं। फिल्मों के प्रति मेरे जैसा जुनून कम लोगों में होता है। उनके करीबी दोस्तों के मुताबिक, स्टार डॉटर होने के नाते सोनाक्षी पर बेहतर काम करने की बड़ी जिम्मेदारी थी। इसे उन्होंने बखूबी निभाया है। इसलिए उन्हें यह कहने का हक है कि वे तारीफ की हकदार हैं। उन्होंने दबंग की सफलता को अपने ऊपर नहीं हावी होने दिया। दो साल इंतजार किया। दूसरी अभिनेत्रियां होतीं, तो वे अब तक फिल्मों की लाइन लगा देतीं। सोनाक्षी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने सही फिल्मों का इंतजार किया। अब उनके खाते में राउडी राठौड़, रेस-2 और जोकर जैसी फिल्मों के अलावा कई बड़ी फिल्में हैं। राउडी राठौड़ से उन्होंने अपनी छवि भी बदली है। फिल्म में मेन लीड करने के साथ-साथ वे इसमें एक आइटम नंबर भी कर रही हैं। ये सभी लक्षण सोनाक्षी के मैच्योर होने के हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर