Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल ने रानी मुखर्जी से पूछा-तुम शादी कब कर रही हो?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Mar 2014 03:07 PM (IST)

    अभिनेत्री काजोल रिश्ते की बहन व अभिनेत्री रानी मुखर्जी की शादी को लेकर खासी उत्साहित हैं। रानी और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की शादी की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। छोटे पर्दे के चैट शो 'कॉफी विद करण' में काजोल से खास लोगों से एक सवाल पूछने को कहा गया।

    मुंबई। अभिनेत्री काजोल रिश्ते की बहन व अभिनेत्री रानी मुखर्जी की शादी को लेकर खासी उत्साहित हैं। रानी और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा की शादी की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। छोटे पर्दे के चैट शो 'कॉफी विद करण' में काजोल से खास लोगों से एक सवाल पूछने को कहा गया। रानी का नाम लिए जाने पर उन्होंने पूछा, रानी तुम शादी कब कर रही हो? आदित्य के नाम पर भी उन्होंने यही सवाल पूछा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने किया काजोल का करवा चौथ बर्बाद? यहां क्लिक करके जानें

    'दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'दुश्मन', 'फना' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली सशक्त अभिनेत्री को दुख है कि व्यस्तता के कारण वह पति के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पातीं। काजोल को जब शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर, रणबीर, रितिक को प्रतिभा और अदाकारी के आधार पर नंबर देने को कहा गया तो उन्होंने सबसे नए अभिनेता रणबीर को सबसे अधिक नंबर दिए।

    पढ़ें: इस खास दिन होनी थी रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी

    बकौल काजोल, सबसे ऊपर रणबीर होंगे। वह शानदार हैं। दूसरे नंबर पर शाहरुख और आमिर। इसके बाद सलमान खान..।' कॉफी विद करण का यह एपिसोड 16 मार्च को स्टार व‌र्ल्ड पर प्रसारित होगा। शो में काजोल के साथ फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी होंगे।