Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे...जेपी दत्‍ता की बेटी ने आखिर ऐसा गाउन पहना ही क्‍यों?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 05 Jul 2015 12:28 PM (IST)

    फिल्‍मकार जेपी दत्‍ता की बेटी निधि दत्‍ता भी इंडस्‍ट्री में कदम रखने वाली हैं। फिलहाल वह रोमानिया में अपनी पहली फिल्‍म 'जी भर के जी ले' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। खबर है कि उन्‍हें एक सीन की शूटिंग के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, वो भी अपने

    मुंबई। फिल्मकार जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता भी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। फिलहाल वह रोमानिया में अपनी पहली फिल्म 'जी भर के जी ले' की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबर है कि उन्हें एक सीन की शूटिंग के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, वो भी अपने गाउन की वजह से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना ने 'बजरंगी भाईजान' को पहले ही मान लिया है सुपरहिट

    जी हां, दरअसल निधि दत्ता को एक सीन की शूटिंग के लिए पांच मीटर लंबा गाउन पहनना था, जो इतना भारी था कि अकेले उनसे संभल ही नहीं रहा था। इसलिए उन्हें अपने गाउन को संभालने के लिए दो सहयोगियों की मदद लेनी पड़ी। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि उन्हें कितना अजीब लग रहा होगा।

    आपको बता दें कि निधि दत्ता की मां बिंदिया गोस्वामी भी एक अभिनेत्री थीं। ऐसे में इंडस्ट्री को और दर्शकों को भी निधि दत्ता से काफी उम्मीदें हैं। खैर, यह तो उनकी फिल्म रिलीज हाेने के बाद ही पता चल पाएगा कि वो सभी की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाईं।