सलमान खान से भी पहले ऐश्वर्या राय को इनसे हुआ था प्यार!
दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय...आज बच्चन परिवार की बहू, अभिषेक बच्चन की पत्नी और प्यारी सी आराध्या की मां हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। मगर उनके चाहने वाले अब भी उन पर अपनी जान छिड़कते हैं अौर चूंकि आज उनका जन्मदिन है तो
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय...आज बच्चन परिवार की बहू, अभिषेक बच्चन की पत्नी और प्यारी सी आराध्या की मां हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। मगर उनके चाहने वाले अब भी उन पर अपनी जान छिड़कते हैं अौर चूंकि आज उनका जन्मदिन है तो उनकी जिंदगी से जुड़े कई छुए और अनछुए पहलू एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं।
ऐसे में शादी से पहले ऐश्वर्या राय की चर्चित प्रेम कहानियों को कोई कैसे भुला सकता है। खास ताैर से सलमान खान से उनके संबंध को लेकर। जो उनकी असल जिंदगी में भी 'हीरो' बनकर आए, मगर बाद में 'खलनायक' साबित हुए। इसके बाद ऐश्वर्या राय का विवेक ओबेरॉय के साथ अफेयर रहा। हालांकि उन्होंने इसे कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया और अंत में अभिषेक बच्चन से प्यार हुआ और फिर शुरु हुआ उनकी शादीशुदा जिंदगी का खूबसूरत सफर।
खैर, शादी से पहले ऐश्वर्या राय का किसी और भी अफेयर था, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा। जी हां, सलमान खान से पहले भी ऐश्वर्या राय की जिंदगी में कोई प्यार बनकर आया था और वो नाम था राजीव मूलचंदानी का। ऐश्वर्या राय उस वक्त इतनी कामयाब नहीं थीं। मॉडलिंग के दौरान ही वो राजीव से मिली थीं और फिर उनके बीच काफी नजदीकियां भी आ गईं। ऐश्वर्या राय ने अपने इस कथित बॉयफ्रेंड के साथ कुछ फोटो शूट भी किए। मगर बाद में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।
ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय ने ही उन्हें छोड़ दिया। वैसे सिर्फ ऐश्वर्या राय ने ही नहीं, बल्कि एक और खूबसूरत अभिनेत्री ने राजीव का दिल तोड़ा और वो अभिनेत्री थीं मनीषा कोइराला। इतना ही नहीं, राजीव को लेकर इन दोनों अभिनेत्रियों में तनातनी होने की बातें भी सामने आई थीं। खैर, आज यह सारी बातें बीते कल का हिस्सा हो चुकी हैं और इन सब को भुलाकर ऐश्वर्या राय बहुत खुशहाल अपनी वर्तमान जिंदगी जी रही हैं और अब तो पांच साल के अंतराल के बाद उनकी फिल्मों में भी वापसी हो चुकी है। हाल ही में उनकी फिल्म 'जज्बा' रिलीज हुई थी और अब वो फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।