अक्षय बोले-एक दूसरे के लिए ही बने हैं असिन-राहुल, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
वाकई में दोस्त हो तो अक्षय कुमार जैसा। बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा को उन्होंने ही मिलवाया था।
नई दिल्ली। वाकई में दोस्त हो तो अक्षय कुमार जैसा। बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन और माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा को उन्होंने ही मिलवाया था। दोनों मंगलवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए और इस यादगार मौके पर अक्षय भी मौजूद रहे। असिन और राहुल दोनों ही उनके करीबी दोस्त हैं।
Photos : अपने राहुल की दुल्हनिया बनीं असिन, अक्षय बने शादी के गवाह
वैसे तो अक्षय इन दिनों 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, मगर फिर भी वो समय निकालकर अपने दोस्तों की शादी में शरीक होने पहुंच गए। अक्षय ने उन खूबसूरत पलों को याद करते हुए ट्विटर पर अपने दिल की बातें भी शेयर की हैं और ये भी कहा है कि असिन-राहुल वास्तव में एक दूसरे के लिए ही बने हैं।' साथ में एक खूबसूरत तस्वीर भी है।
अक्षय ने दोनों की मुलाकात एक पार्टी में कराई थी। इसके बाद बात धीरे-धीरे शादी तक पहुंच गई। असिन और राहुल ने मंगलवार को पहले ईसाई रीति-रिवाज से शादी की और फिर हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। अब 23 जनवरी को दोनों मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें कई जानेमाने बॉलीवुड सितारों के शिरकत करने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।