Box Office: दूसरे दिन कमाई से और कम हो गया सुशांत-कृति की फिल्म का राब्ता
सुशांत की इससे पहले आई फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी ने पहले दिन साढ़े 21 करोड़ और कृति की पिछली फिल्म दिलवाले ने 21 करोड़ की कमाई की थी।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन की पुनर्जन्म स्टाइल की मोहब्बत दर्शकों को दूसरे दिन भी नहीं रास आई है और फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले और कम हो गया।
पहली बार निर्देशन में उतरे दिनेश विजन की राब्ता ने शनिवार को पांच करोड़ 11 लाख रूपये की कमाई की है। ये ओपनिंग डे के कलेक्शन से 50 लाख कम कमाई रही है। फिल्म ने अब तक दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 10 करोड़ 72 लाख रूपये ही जोड़े हैं। सुशांत और कृति की इस फिल्म की ओपनिंग ही बहुत ख़राब रही है। सुशांत की इससे पहले आई फिल्म एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी ने पहले दिन साढ़े 21 करोड़ और कृति की पिछली फिल्म दिलवाले ने 21 करोड़ की कमाई की थी।
यह भी पढ़ें:Toilet का Trailer आ गया, देखिये और मानिये इनकी बात
उधर पिछले शुक्रवार को राब्ता के साथ रिलीज़ हुई राजकुमार राव और श्रुति हसन की फिल्म बहन होगी तेरी का तो और भी बुरा हाल है। फिल्म को पहले दिन करीब 50 लाख रूपये की कमाई हुई है और दूसरे दिन का कलेक्शन अभी जारी नहीं किया गया है। हालांकि ट्रेड सूत्रों के मुताबिक आंकड़ा अब भी एक करोड़ तक नहीं पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।