Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office:बाहुबली को टक्कर देने की तैयारी में वरुण, जुड़वा 2 ने जोड़े इतने करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Oct 2017 11:48 AM (IST)

    डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 16 करोड़ 10 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी और चार दिन में जुड़वा 2 की नेट इंडिया कमाई 77 करोड़ 25 लाख रूपये हो गई।

    Box Office:बाहुबली को टक्कर देने की तैयारी में वरुण, जुड़वा 2 ने जोड़े इतने करोड़

    मुंबई। वरुण धवन की डबल रोल वाली फिल्म जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफ़िस पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ़ बॉलीवुड में ख़ुशी की लहार लाई है बल्कि वरुण धवन को भी अब खांस की तरह कमाऊ स्टारर के रूप में लगभग स्थापित करवा दिया है। जुड़वा 2 अब बाहुबली के करीब पहुंचने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वा 2 ने अपनी रिलीज़ के पांचवे दिन भी अच्छी कमाई की है। चार चार दिन के एक्सटेंडेड वीकेंड के बाद मंगलवार को इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफ़िस से आठ करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। गांधी जयंती के दिन 18 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली जुड़वा 2 के कलेक्शन में करीब 10 करोड़ रूपये की बड़ी गिरावट जरूर आई है लेकिन छुट्टियों के बाद इस बात की उम्मीद जरूर थी। जुड़वा 2 का कलेक्शन अब 85 करोड़ 30 लाख रूपये हो गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म को पहले हफ़्ते में करीब 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन मिल जाएगा और उम्मीद है कि जुड़वा 2 साल 2017 में रिलीज़ हुई फिल्मों में बाहुबली -द कन्क्लूजन के बाद दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर बन जाए। फिल्म रईस का एक हफ़्ते का नेट इंडिया कलेक्शन 118 करोड़ रूपये था जबकि ट्यूबलाईट का 106 करोड़। बाहुबली ने 247 करोड़ की कमाई की थी। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 16 करोड़ 10 लाख रुपए की ओपनिंग मिली थी और चार दिन में जुड़वा 2 की नेट इंडिया कमाई 77 करोड़ 25 लाख रूपये हो गई।

    यह भी पढ़ें:Box Office:वरुण धवन ने दी शाहरुख़ को मात, बर्थडे पर बापू ने दिया ऐसा रिटर्न गिफ़्ट

     

    सारी नज़रें अब फिल्म के पहले हफ़्ते के कलेक्शन पर निर्भर करती हैं क्योंकि फिल्म को दूसरे हफ़्ते में फिल्म का कलेक्शन बनाने रखा बड़ी चुनौती होगा। इस हफ़्ते सैफ अली खान की फिल्म शेफ़ आ रही है जबकि दिवाली के मौके पर अजय देवगन की गैंग गोलमाल अगेन करेगी। फिल्म जुड़वा 2, सलमान खान की फिल्म जुड़वा का ये 2. 0 वर्ज़न है जिसमे वरुण धवन राजा और प्रेम के डबल रोल में हैं और साथ में जैकलीन फर्नांडिस- तापसी पन्नू भी।

    comedy show banner
    comedy show banner