Box Office: ट्यूबलाइट का हफ़्ता पूरा, ट्यूब नहीं हुई ब्राइट और कमाई भी एकदम लाइट
करीब 4000 इंडियन स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई ट्यूबलाइट, एक हफ्ते में शाहरुख़ खान की रईस की कमाई को भी क्रॉस नहीं कर पाई। रईस ने इतने ही दिनों में 109 करोड़ एक लाख रूपये का बिज़नेस किया था।
मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट को एक हफ़्ता पूरा हो गया है। फिल्म ने उम्मीद के विपरीत जा कर एक हफ्ते में सिर्फ 106 करोड़ की कमाई की है। करीब दस फिल्मों के बाद ऐसा हुआ है जब सलमान खान की किसी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हुआ है।
कबीर खान डायरेक्टेड इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानि गुरूवार को चार करोड़ 50 लाख रूपये की कमाई की और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब फिल्म का कलेक्शन 106 करोड़ 86 लाख रूपये हो गया है। भारत- चीन युद्ध की पृष्ठभूमि में दो भाइयों की इमोशनल कहानी पर बनी फिल्म ट्यूबलाइट को ईद के दिन यानि सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 19 करोड़ 9 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था, जो की ईद को लेकर बंधी उम्मीद से बेहद कम माना जा रहा है। करीब 4000 इंडियन स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई ट्यूबलाइट, एक हफ्ते में शाहरुख़ खान की रईस की कमाई को भी क्रॉस नहीं कर पाई। रईस ने इतने ही दिनों में 109 करोड़ एक लाख रूपये का बिज़नेस किया था। हालांकि सलमान खान की इस फिल्म ने रितिक रोशन की काबिल के 103 करोड़ 84 लाख के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:Box Office: जैसे तैसे 100 करोड़ तक पहुंची ट्यूबलाइट, नहीं उठा गिरता ग्राफ
बता दें कि इससे पहले एक हफ्ते में सुल्तान को 229 करोड़ 16 लाख रूपये, प्रेम रतन धन पायो को 172 करोड़ 82 लाख रूपये और बजरंगी भाईजान को 184 करोड़ 62 लाख रुपये का कलेक्शन हासिल हुआ है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।