Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: सोनू के टीटू की स्वीटी से इस मामले में बहुत पीछे हो गई अनुष्का ‘परी’

    इस शुक्रवार को उर्वशी रौतेला की हेट स्टोरी 4 और तापसी पन्नू की दिल जंगली रिलीज़ हो रही है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 09 Mar 2018 12:23 PM (IST)
    Box Office: सोनू के टीटू की स्वीटी से इस मामले में बहुत पीछे हो गई अनुष्का ‘परी’

    मुंबई। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए कलेक्शन 73 करोड़ के पार पहुंचा दिए हैं जबकि परी की खस्ता हालत में ज़रा भी सुधार नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर सोनू के टीटू की स्वीटी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 13 वें दिन दो करोड़ 59 लाख रूपये का कलेक्शन किया है और अब फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 73 करोड़ 26 लाख रूपये पहुंच गया है। फिल्म ने दूसरे हफ़्ते के सामान्य दिनों में दो करोड़ से ऊपर प्रतिदिन का ट्रेंड बनाये रखा है ये क्या कम है। फिल्म ने 100 करोड़ रूपये से अधिक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दूसरे वीकेंड में भी 19 करोड़ 40 लाख रूपये की कमाई हुई, जिसके चलते ये इस साल की दूसरी सबसे बड़ी सेकेंड वीकेंड ग्रॉसर बन गई। रोमांस से ज़्यादा ब्रोमांस की वकालत करने वाली इस फिल्म को यंग जनरेशन काफ़ी पसंद कर रही हैं।

    उधर अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से अब अच्छे कलेक्शन की उम्मीद छोड़ दी गई है। फिल्म ने बुधवार को एक करोड़ 73 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब नेट इंडिया कलेक्शन 21 करोड़ आठ लाख रूपये हो गया है। इस फिल्म को चार करोड़ 36 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी। प्रोसित रॉय निर्देशित में बनी इस फिल्म में अनुष्का डबल रोल में है। फिल्म में परमब्रत चटर्जी,रिताभरी चक्रवर्ती और रजत कपूर ने भी काम किया है। इस शुक्रवार को उर्वशी रौतेला की हेट स्टोरी 4 और तापसी पन्नू की दिल जंगली रिलीज़ हो रही है।

    यह भी पढ़ें: परदे पर फिर दिखेंगी श्रीदेवी, मिस्टर इंडिया से होगा ऐसा कनेक्शन