Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर जब हैरी मेट सेजल का बहुत बुरा हाल, पहला वीकेंड फ्लॉप

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 11:30 PM (IST)

    बड़े सितारों की फिल्मों में जब हैरी मेट सेजल नीचे की पायदान की तरफ़ है। सलमान खान की ट्यूबलाइट का वीकेंड कलेक्शन 64 करोड़ 77 लाख और अक्षय की जॉली एलएलबी का 50 करोड़ 46 लाख था।

    Box Office पर जब हैरी मेट सेजल का बहुत बुरा हाल, पहला वीकेंड फ्लॉप

    मुंबई। और जिसकी उम्मीद नहीं थी वही हुआ। शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म जब हैरी मेट सेजल अपनी रिलीज़ में पहले वीकेंड पर बुरी तरह निराश कर गई। तीन दिनों को मिला कर ये फिल्म 50 करोड़ रूपये का कलेक्शन भी हासिल नहीं कर सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इम्तियाज़ अली डायरेक्टेड जब हैरी मेट सेजल ने जब पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन हासिल किया था तब ही इस बात की चिंताएं बढ़ गई थीं कि शाहरुख़ की इस फिल्म का आगे चल कर हाल क्या होगा। ट्रेड पंडितों को किंग खान के रुतबे को देखते हुआ ये भरोसा था कि शनिवार और रविवार की छुट्टी में मामला फिट हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिल्म ने पहला वीकेंड 45 करोड़ 75 लाख रूपये के साथ ख़त्म किया है। रविवार को फिल्म की कमाई 15 करोड़ 50 लाख रूपये रही। रिलीज़ के पहले तीन दिनों में कलेक्शन प्रति दिन 16 करोड़ तक भी नहीं पहुंचे हैं। ये हर दिन की 25-25 लाख की बढ़ोत्तरी, शाहरुख़ खान की फिल्म को देखते हुए फ्लॉप की श्रेणी में बताई जा रही है।

    यह भी पढ़ें:Box Office:अंगूठी की तरह गुम हो गई हैरी-सेजल के कमाई की चमक,दूसरे दिन भी बुरा हाल

    बड़ी बात ये रही कि फिल्म शाहरुख़ के पसंदीदा जॉनर यानि रोमांटिक कहानी पर बनी। इम्तियाज़ जैसा क़ाबिल डायरेक्टर रहा और अनुष्का जैसी हिट दिलाने वाली को-स्टार भी। इसके बावजूद ये शाहरुख़ खान का उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले सबसे कमजोर वीकेंड कलेक्शन हैं। एक नज़र डालिये -

    * रितिक रोशन की फिल्म क़ाबिल के सामने होते हुए भी शाहरुख़ की फिल्म रईस ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन में 59 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।

    * यशराज के बैनर तले बनी शाहरुख़ के डबल रोल वाली फ़ैन को उनके बेस्ट कलेक्शन वाली फिल्मों में नहीं गिना जाता। फिर भी कमाई पहले वीकेंड में 52 करोड़ 35 लाख रूपये थी।

    * रोहित शेट्टी की दिलवाले में संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी से टकराव होने के बावजूद पहले तीन दिन में 64 करोड़ नौ लाख रूपये बटोर लिये थे।

    * हैप्पी न्यू ईयर का तीन दिन का कलेक्शन सबसे अधिक 108 करोड़ 86 लाख और माई नेम इज़  खान का कलेक्शन सबसे कम 30 करोड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें:Box Office: मुबारकां की हफ़्ता वसूली कमजोर, बस इतने करोड़ मिले

    इस साल आई फिल्मों में अगर बड़े सितारों के फिल्मों की बात करें तो जब हैरी मेट सेजल नीचे की पायदान की तरफ़ है। सलमान खान की ट्यूबलाइट का वीकेंड कलेक्शन 64 करोड़ 77 लाख रूपये था, अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी का 50 करोड़ 46 लाख और रितिक रोशन की काबिल का 67 करोड़ 46 लाख रूपये था।