Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: पांच दिनों में भी सलमान नहीं दिला पाए 100 करोड़, ट्यूबलाइट धुंधली

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Jun 2017 05:17 PM (IST)

    सलमान खान ने साल 2010 में दबंग से लेकर सुल्तान तक दस सुपरहिट फिल्में दीं और दबंग का लाइफटाइम कलेक्शन 140 करोड़ था। सलमान खान को चुनौती होगी कि वो ट्यूबलाइट को इस फिगर तक कैसे पहुंचाते हैं।

    Box Office: पांच दिनों में भी सलमान नहीं दिला पाए 100 करोड़, ट्यूबलाइट धुंधली

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की कलेक्शन का ग्राफ लगभग हर दिन धरातल को जा रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पांचवें दिन सिर्फ 12 करोड़ रूपये जोड़ पाई है।

    कबीर खान निर्देशित ट्यूबलाइट ने ईद की छुट्टी के अगले दिन यानि मंगलवार को सिर्फ 12 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। ये 23 जून को रिलीज़ हुई ट्यूबलाइट का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। फिल्म ने पांच दिन में अब तक सिर्फ 95 करोड़ 86 लाख रूपये का कारोबार किया है, जो कि सलमान खान के बॉक्स ऑफिस के रुतबे को देखते हुए बेहद लचर प्रदर्शन माना जा रहा है। भारत- चीन युद्ध की पृष्ठभूमि में दो भाइयों की इमोशनल कहानी पर बनी फिल्म ट्यूबलाइट को ईद के दिन यानि सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस से सिर्फ 19 करोड़ 9 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था जबकि फिल्म ने 21 करोड़ 15 लाख से ओपनिंग ली थी। सलमान खान और उनकी टीम अब सिर्फ इस बात से ख़ुश हो सकती है कि ट्यूबलाइट ने इस साल रिलीज़ हुई फिल्मों के वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में पांचवा स्थान हासिल कर लिया है और हिंदी मीडियम जैसी सरप्राइज़ कलेक्शन वाली फिल्म से आगे हो गई है। लेकिन रईस, बद्रीनाथ की दुल्हनिया , जॉली एलएलबी 2 और काबिल के मुकाबले अभी ट्यूबलाइट काफी पीछे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: ईद के दिन भी नहीं चमक पाई ट्यूबलाइट, कलेक्शन और गिर गए

    सलमान खान ने साल 2010 में दबंग से लेकर सुल्तान तक दस सुपरहिट फिल्में दीं और दबंग का लाइफटाइम कलेक्शन 140 करोड़ था। सलमान खान को चुनौती होगी कि वो ट्यूबलाइट को इस फिगर तक कैसे पहुंचाते हैं।