Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो शाहरुख-आमिर नहीं कर सके, वो सलमान ने कर दिखाया

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2015 06:43 PM (IST)

    सलमान खान को यूं ही बॉलीवुड का दबंग नहीं कहा जाता। इस साल तो बॉक्‍स ऑफिस पर उनका ही दबदबा देखने को मिला। यही वजह है कि उन्‍होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसे अब तक कोई हासिल नहीं कर पाया। यहां तक कि शाहरुख खान

    नई दिल्ली। सलमान खान को यूं ही बॉलीवुड का दबंग नहीं कहा जाता। इस साल तो बॉक्स ऑफिस पर उनका ही दबदबा देखने को मिला। यही वजह है कि उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जिसे अब तक कोई हासिल नहीं कर पाया। यहां तक कि शाहरुख खान और आमिर खान ने भी नहीं। तो चलिए बता ही देते हैं कि आखिर वो कौन सा ऐसा अनोखा रिकॉर्ड है, जिसे बॉलीवुड के 'दबंग' खान ने अपने नाम कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने सेक्स के बाद शॉवर सीन से मचार्इ खलबली, तस्वीरें हुईं वायरल

    तो आपको बता दें कि सलमान खान एक साल में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं और इसका सारा श्रेय इस साल रिलीज हुई उनकी दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों को जाता है। इनमें पहली फिल्म है 'बजरंगी भाईजान', जो ईद पर रिलीज हुई। वहीं दूसरी फिल्म है 'प्रेम रतन धन पायो', जो दिवाली पर रिलीज हुई और दोनों ही फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहीं।'बजरंगी भाईजान' ने जहां 320.24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, वहीं 'प्रेम रतन धन पायो' का तो अब भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है।

    'तमाशा' में दीपिका को ये आपत्तिजनक काम करने में आया बहुत मजा

    वैसे इस फिल्म ने अब तक 193.22 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस तरह यह आंकड़ा कुल मिलाकर 513.46 करोड़ रुपये का हो गया है और यह आंकड़ा सिर्फ देश भर का है। जबकि सलमान खान की इन दोनों फिल्मों ने विदेशों में भी खूब कमाई है। इस तरह सलमान खान एक साल में 500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं। वैसे आपको यह भी बताते चलें कि 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे ज्यादा फिल्में भी सलमान खान की ही हैं।

    comedy show banner