Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स ने कमाए 13 करोड़

    पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स में नए किरदारों को दर्शकों ने पसंद किया। सीक्वल,रीमेक और फ्रेंचाइजी के दौर में दर्शकों को भी इनका चस्का लग गया है। वे किसी नई फिल्म के प्रति आशंकित दिखते हैं,जबकि ऐसी फिल्मों को देखने के लिए टूट पड़ते हैं। तिग्मांशु धूलिया ने दर्शकों

    By Edited By: Updated: Mon, 11 Mar 2013 05:17 PM (IST)

    नई दिल्ली। पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स में नए किरदारों को दर्शकों ने पसंद किया। सीक्वल,रीमेक और फ्रेंचाइजी के दौर में दर्शकों को भी इनका चस्का लग गया है। वे किसी नई फिल्म के प्रति आशंकित दिखते हैं,जबकि ऐसी फिल्मों को देखने के लिए टूट पड़ते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिग्मांशु धूलिया ने दर्शकों की रुचि का खयाल रखते हुए पुरानी फिल्म का ही विस्तार किया। दो नए किरदार जोड़े और रोचकता बनाए रखी। इरफान खान के प्रशंसकों की तादाद बढ़ी है। दर्शक उनकी खास अदाओं को देखने जाते हैं। साहब बीवी और गैंगस्टर रिट‌र्न्स ने पहले वीकएंड में लगभग 13 करोड़ का कलेक्शन किया। शुक्रवार को आरंभिक शो में दर्शकों की संख्या कम रही,लेकिन शाम के शो से दर्शक बढ़ते गए। शुक्रवार का साढ़े तीन करोड़ का कलेक्शन रविवार को पांच करोड़ हो गया। अंशुल शर्मा की सारे जहां से महंगा से खास उम्मीद नहीं थी।

    -अजय बह्मात्मज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर