Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नहीं चला रेखा का जादू, दर्शकों को तरस रही 'सुपर नानी' और 'रोर'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Nov 2014 12:56 PM (IST)

    इंद्र कुमार की फिल्म 'सुपर नानी' में बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जादू बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चल सका। टिकट खिड़की पर फिल्म की बुरी गत हो गई है। दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को रिलीज हुई कमल सदनाह की फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' भी दर्शकों को थिएटरों तक खींचने

    मुंबई। इंद्र कुमार की फिल्म 'सुपर नानी' में बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा का जादू बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चल सका। टिकट खिड़की पर फिल्म की बुरी गत हो गई है। दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को रिलीज हुई कमल सदनाह की फिल्म 'रोरः टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स' भी दर्शकों को थिएटरों तक खींचने में मशक्कत कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्जिबीटर राजेश थडानी ने कहा, 'रोर ने मुख्य रूप से देश के सिंगल स्क्रीन और बी और सी सेंटरों से 5.5 करोड़ रुपये बटोरे हैं। सुपन नानी के सीमित शो हैं और वो भीड़ नहीं जुटा पा रही। फिल्म ने मुश्किल से 1.5 करोड़ की कमाई को पार किया है।'

    उनका मानना है कि सुपर नानी की पुरानी स्टोरीलाइन (लिव इन रिलेशनशिप को लेकर समाज की सोच) ने फिल्म और दर्शकों के बीच एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है।

    व्यापार विश्लेशषकों का मानना है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के थिएटरों पर लगे होने की वजह से दर्शकों ने बीते शुक्रवार रिलीज हुई फिल्मों को नहीं देखा। फन सिनेमाज के विशाल आनंद ने कहा, 'हैप्पी न्यू ईयर दूसरे वीकेंड में भी पारिवारिक दर्शकों की पहली पसंद थी। शनिवार के मुकाबले रविवार को 40 फीसदी ज्यादा कलेक्शन हुआ। हमें लगता है कि फिल्म 10 दिनों तक और दर्शकों को खींचती रहेगी।'

    व्यापार विश्लेशषक अमोद मेहरा ने कहा, 'रोर और सुपर नानी का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल है। हैप्पी न्यू ईयर ने दूसरे वीकेंड में भी संतोषजनक कलेक्शन किया। हालांकि अभी ये देखना बाकी है कि क्या ये 200 करोड़ पार करती है।'

    पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः सुपर नानी (2 स्टार)

    पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः रोर (डेढ़ स्टार)