Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office:नहीं मिल पाया राब्ता को कमाई का रास्ता, बुरा हाल जारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 01:58 PM (IST)

    देश में 1820 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ 15 करोड़ 93 लाख रूपये का कलेक्शन किया था, जो कि सुशांत और कृति की पिछली फिल्मों से काफी कम है।

    Box Office:नहीं मिल पाया राब्ता को कमाई का रास्ता, बुरा हाल जारी

    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत और कृति सनोन की फिल्म राब्ता का ख़राब प्रदर्शन पहला वीकेंड पूरा हो जाने के बाद भी जारी है और फिल्म सोमवार को ढाई करोड़ की कमाई कर पाई है।

    निर्माता से निर्देशन के मैदान में उतरने वाले दिनेश विजन की इस फिल्म को लेकर काफी एक्सपेक्टेशन थी लेकिन सुशांत और कृति की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को रिझाने में सफल नहीं हो सकी। राब्ता को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को दो करोड़ 53 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है और अब फिल्म की नेट इंडिया कमाई 18 करोड़ 46 लाख रूपये है। देश में 1820 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली इस फिल्म ने पहले वीकेंड में सिर्फ 15 करोड़ 93 लाख रूपये का कलेक्शन किया था, जो कि सुशांत और कृति की पिछली फिल्मों से काफी कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: पहले वीकेंड में तो रंगून से भी कम रही राब्ता की कमाई 

     

    उधर राब्ता के साथ ही रिलीज़ हुई राजकुमार राव और श्रुति हसन की फिल्म बहन होगी तेरी भी सोमवार को महज़ 30 लाख रूपये ही जोड़ सकी और अब फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन एक करोड़ 59 लाख के करीब बताया जाता है।