Box Office:चीन में अब चित हुई दंगल, फिर भी 25वें दिन 50 करोड़
चीन में दंगल सफलता देखते हुए अब निगाहें वहां के बॉक्स ऑफिस पर 1000 के कलेक्शन पर लगी है और माना जा रहा है कि इस हफ्ते ये इतिहास भी बन जाएगा।
मुंबई। करीब दो हफ़्ते तक चीन के बॉक्स ऑफिस पर राज़ करने वाली नितेश तिवारी की आमिर खान स्टारर दंगल आखिर एक समुद्री डाकू से हार गई। पिरेट्स ऑफ़ कैरेबियन की जबरदस्त धूम के चलते दंगल को दूसरे स्थान पर जाना पड़ा है।
ट्रेड सर्किल के मुतबिक अपनी रिलीज़ के 25वें दिन दंगल ने 8.05 मिलियन डॉलर यानि 52 करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन किया है और ये फिल्म अब तक चीन में 145.61 मिलियन डॉलर यानि 941 करोड़ 55 लाख रूपये कमा चुकी है। दंगल की वर्ल्ड वाइड कमाई अब करीब 1719 करोड़ रूपये हो गई है। दंगल पिछले दो हफ्ते से चीन के बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा दिखा रही थी लेकिन पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई जॉनी डेप स्टारर फिल्म Pirates of the Caribbean: Dead Men Tell No Tales ने मैदान मार लिया। फिल्म ने पहले वीकेंड पर 67. 6 मिलियन डॉलर की कमाई की है। लेकिन ऐसा दंगल के 24 दिनों तक टॉप पर रहने के बाद हो सका है। चीन के बॉक्स ऑफिस पर तीसरे स्थान पर अब साइंस फिक्शन फिल्म लाइफ है जिसने रिलीज़ के दसवें दिन 18.1 मिलियन डॉलर कमा लिये हैं। चौथे स्थान पर चीन की अपनी फिल्म गॉड ऑफ़ वार है जो दो दिन में 4.1 मिलियन डॉलर ही जुटा पाई है।
यह भी पढ़ें:पांच जून से अमिताभ-आमिर की ठगी शुरू, यूरोप के इस ख़ूबसूरत देश पर पहला धावा
चीन में दंगल सफलता देखते हुए अब निगाहें वहां के बॉक्स ऑफिस पर 1000 के कलेक्शन पर लगी है और माना जा रहा है कि इस हफ्ते ये इतिहास भी बन जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।