तो इस तरह 'फैंटम' की कमाई हो जाएगी 50 करोड़ के पार
'बजरंगी भाईजान' के बाद आई कबीर खान की 'फैंटम' ने पहले हफ्ते 47.40 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद है यह फिल्म शुक्रवार की कमाई से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वैसे ताजा रिलीज 'वेलकम बैक' से 'फैंटम' को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है।
नई दिल्ली। 'बजरंगी भाईजान' के बाद आई कबीर खान की 'फैंटम' ने पहले हफ्ते 47.40 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद है यह फिल्म शुक्रवार की कमाई से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। वैसे ताजा रिलीज 'वेलकम बैक' से 'फैंटम' को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है।
ये क्या...सलमान खान ने कपिल शर्मा को दिया धोखा!
इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 8.46 करोड़ रुपए की कमाई की थी। सैफ अली खान और कट्रीना कैफ स्टारर इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी और ज्यादातर समीक्षाओं में इसे दो से साढ़े तीन स्टार के बीच रेटिंग दी गई थी। फिल्म 'फैंटम' ने पहले वीकेंड पर लगभग 33 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जबकि सोमवार को इसने 4.40 करोड़, मंगलवार को 3.63 करोड़, बुधवार को 3.31 करोड़ और गुरूवार को 2.88 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह कुल कमाई 47.40 करोड़ रुपए हो गई।
बर्थडे पर ऋषि कपूर ने नीतू और रणबीर के साथ ऐसे मनाया जश्न
वैसे चार साल में अभी तक सैफ अली खान की किसी भी फिल्म को ऐसी ओपनिंग नहीं मिली थी। इससे पहले 2011 में उनकी 'कॉकटेल' को बढ़िया ओपनिंग नसीब हुई थी और इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 11 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वैसे इस हफ्ते फिल्म 'फैंटम' की कमाई को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।