Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावत' तीसरे हफ़्ते में बना लेगी ये रिकॉर्ड, 2018 की पहली तिमाही का शानदार आग़ाज़

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 13 Feb 2018 12:41 PM (IST)

    2017 में 25 जनवरी को रईस और काबिल रिलीज़ हुई थीं, जिन्होंने लगभग 137 करोड़ और 127 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    'पद्मावत' तीसरे हफ़्ते में बना लेगी ये रिकॉर्ड, 2018 की पहली तिमाही का शानदार आग़ाज़

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की पद्मावत तीसरे हफ़्ते में प्रवेश कर चुकी है और फ़िल्म ने एक बार फिर बॉक्स ऑफ़िस पर पकड़ बना ली है। शनिवार तक फ़िल्म की रफ़्तार देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार को 250 करोड़ का आंकड़ा पार हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 जनवरी को रिलीज़ हुई पद्मावत 9 फरवरी को तीसरे हफ़्ते में दाखिल हो गयी। तीसरे हफ़्ते के पहले दिन यानि शुक्रवार को फ़िल्म ने 3.50 करोड़ जमा किये थे, मगर शनिवार को शानदार जंप लेते हुए पद्मावत ने 6.30 करोड़ इकट्ठा कर लिये और इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िल्म का कलेक्शन 245.80 करोड़ हो चुका है। 250 करोड़ जमा करने में फ़िल्म को महज़ 4.20 करोड़ और चाहिए, जो रविवार (11 फरवरी) को मिलने की पूरी संभावना है। यानि तीसरा वीकेंड ख़त्म होते-होते पद्मावत 250 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन चुकी होगी। पद्मावत इस साल की पहली बड़ी सफलता है। ये सफलता फ़िल्म इंडस्ट्री का हौसला बढ़ाने के लिए ज़रूरी तो ही ही, साथ ही इसकी स्टार कास्ट के लिए भी मायने रखती है। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह पहली बार 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Pad Man के कलेक्शंस में दूसरे दिन ज़ोरदार उछाल, कमा लिए इतने करोड़

    अगर 2017 से तुलना करें तो 2018 की शुरुआत बेहद शानदार हुई है। 2017 की पहली 200 करोड़ की फ़िल्म आख़िरी तिमाही में आयी थी, जब 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई अजय देवगन की गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ जमा किये, जबकि 2018 ने पहले दो महीनों में ही 250 करोड़ की फ़िल्म दे दी है। 2017 में 25 जनवरी को रईस और काबिल रिलीज़ हुई थीं, जिन्होंने लगभग 137 करोड़ और 127 करोड़ का कलेक्शन किया था।