Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: मुन्ना माइकल की धीमी रफ़्तार जारी, लिपस्टिक थोड़ी और सुर्ख़

    फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ने दो दिन में तीन करोड़ 39 लाख रूपये की कमाई की है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 07:04 PM (IST)
    Box Office: मुन्ना माइकल की धीमी रफ़्तार जारी, लिपस्टिक थोड़ी और सुर्ख़

    मुंबई। टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म मुन्ना माइकल अपनी उम्मीदों पर उतनी खरी नहीं उतरी और दूसरे दिन भी फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई जबकि हार्ड-हीटिंग लिपस्टिक अंडर माई बुर्का की कमाई में उछाल आई।

    साबिर खान निर्देशित फिल्म मुन्ना माइकल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन छह करोड़ 65 लाख रूपये बटोरे थे लेकिन दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन गिर गया और कमाई सिर्फ छह करोड़ 15 लाख रूपये की हुई। करीब 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई मुन्ना माइकल ने दो दिन में 12 करोड़ 80 लाख रूपये जमा कर लिए हैं और वीकेंड अच्छा करने के लिए माउथ पब्लिसिटी का सहारा मिल सकता है। गैंगस्टर बने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को डांस सीखने और उनके एकतरफा प्यार निधि अग्रवाल को छीन लेने वाले मुन्ना यानि टाइगर की इस फिल्म को बागी ( 11 करोड़ 94 लाख) और अ फ़्लाइंग जट ( सात करोड़ 10 लाख ) से भी कम ओपनिंग मिली है। यहां तक की अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती से भी सिर्फ दो लाख रूपये ज़्यादा की ओपनिंग ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:न शाहरुख़ न सलमान, ये होंगे करीना कपूर के अगले हीरो

    महिला प्रधान फिल्म में गालियों की भरमार बता कर सर्टिफिकेट देने से मना करने वाले सेंसर बोर्ड से झगड़ कर भारत में रिलीज़ की गई अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म लिपस्टिक अंडर माई बुर्का ने दो दिन में तीन करोड़ 39 लाख रूपये की कमाई की है। करीब 400 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन के एक करोड़ 22 लाख रूपये के मुकाबले दूसरे दिन दो करोड़ 17 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है।