Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Box Office: पांच दिनों में 30 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई मुबारकां

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Aug 2017 07:49 PM (IST)

    मुबारकां, अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड के एक हफ़्ते के कलेक्शन 49 करोड़ 19 लाख और अनिल कपूर-अनीस बज़्मी कॉम्बिनेशन की वेलकम बैक के 74 करोड़ रूपये से काफी पीछे है।

    Box Office: पांच दिनों में 30 करोड़ भी नहीं पहुंच पाई मुबारकां

    मुंबई। डेस्टीनेशन वेडिंग के बैकड्रॉप में बनी कॉमेडी फ़ैमिली एंटरटेनर मुबारकां के कलेक्शन की सुस्त रफ़्तार फ्रेश हफ़्ते में भी जारी है और फिल्म ने पांचवे दिन सिर्फ पौने चार करोड़ रूपये ही कमाए हैं।

    अनीस बज़्मी निर्देशित अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर मुबारकां का मंगलवार को कलेक्शन लगभग स्थिर रहा लेकिन वीकेंड तक आई रफ़्तार बहुत ही धीमे रह गई। मुबारकां ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को तीन करोड़ 45 लाख रूपये का कलेक्शन किया। सोमवार को भी तीन करोड़ 55 लाख रूपये की कमाई हुई थी यानि नुकसान तो एक दिन में दस लाख का ही हुआ है लेकिन पहले वीक में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कमजोर पड़ गई है। फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब पांच दिनों में कमाई 29 करोड़ 91 लाख रूपये हो गई है। सिर्फ रविवार को ही फिल्म का कलेक्शन 10 करोड़ 37 लाख रूपये अच्छा उछाल दर्ज़ किया गया था। ऐसी स्थिति में मुबारकां, अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड के एक हफ़्ते के कलेक्शन 49 करोड़ 19 लाख और अनिल कपूर-अनीस बज़्मी कॉम्बिनेशन की वेलकम बैक के 74 करोड़ रूपये से काफी पीछे है। फिल्म मुबारकां ने अनिल और अर्जुन के अलावा इलियाना डिक्रूज़, अतिया शेट्टी और नेहा शर्मा ने भी अहम् रोल किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: सोमवार को मुबारकां की कमाई में आई इतनी भारी गिरावट

     

    उधर मुबारकां के साथ रिलीज़ हुई मधुर भंडारकर निर्देशित इंदु सरकार की पांच दिनों में कमाई चार करोड़ के आसपास ही पहुंची है।