Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: दर्शकों को ख़ुश नहीं कर पाया मेहमान, स्पाइडी ने लपेटे और 10 करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 09:15 PM (IST)

    इस बीच स्पाइडरमैन होमकमिंग ने भारत में अपने कमाई के झंडे गाड़ने का सिलसिला जारी रखा है। फिल्म ने शनिवार को अपनी झोली में करीब दस करोड़ रूपये और डाल लिये ...और पढ़ें

    Hero Image
    Box Office: दर्शकों को ख़ुश नहीं कर पाया मेहमान, स्पाइडी ने लपेटे और 10 करोड़

    मुंबई। इस हफ़्ते रिलीज़ हुई फिल्म गेस्ट इन लंदन ने दूसरे दिन कमाई में थोड़ा सा उछाल दिखाया और फिल्म की कमाई अब तीन करोड़ तक पहुंच गई है।

    अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की तर्ज़ पर बनी परेश रावल , कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा की गेस्ट इन लंदन को करीब दो करोड़ की ओपनिंग वाली फिल्म माना जा रहा था लेकिन फिल्म को पहले दिन एक करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला। हालांकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल दिखा और कलेक्शन एक करोड़ 75 लाख रूपये रहे। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अश्विन धीर निर्देशित ये फिल्म पर तीन करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। माना जा रहा है कि रविवार की छुट्टी से फिल्म को थोड़ा फायदा हो सकता है। बता दें कि अतिथि तुम कब जाओगे ने पहले वीकेंड में 11 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office: मॉम श्रीदेवी का दूसरे दिन चला जादू, कमाई में जबरदस्त उछाल

    इस बीच जॉन वाट्स की टॉम हॉलैंड स्टारर स्पाइडरमैन होमकमिंग ने भारत में अपने कमाई के झंडे गाड़ने का सिलसिला जारी रखा है। फिल्म ने शनिवार को अपनी झोली में करीब दस करोड़ रूपये और डाल लिये और अब फिल्म की कमाई 23 करोड़ की हो गई है , जिसमें तीन करोड़ के पेड़ प्रिव्यू और ओपनिंग डे का 10 करोड़ का कलेक्शन भी शामिल है। स्पाइडरमैन को फास्ट एंड फ्यूरियस ( 9 करोड़ 25 लाख रूपये ) और ट्रिपल एक्स - रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज़ ( आठ करोड़) से पहले दिन ज़्यादा कलेक्शन मिला है।