Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवेक की विवेगम से रजनीकांत भी हारे, पहले वीकेंड के बाद कमाये 100 करोड़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 12:16 PM (IST)

    फिल्म का कुल कलेक्शन अब 106 करोड़ से अधिक हो गया है।

    विवेक की विवेगम से रजनीकांत भी हारे, पहले वीकेंड के बाद कमाये 100 करोड़

     मुंबई। विवेक ओबेरॉय इन दिनों भले ही बॉलीवुड में अपना रुतबा उतना नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन साऊथ में जा कर उन्होंने वो काम कर दिया है कि आप सोच भी नहीं सकते। विवेक की हालिया रिलीज़ तमिल फिल्म विवेगम ने पहला वीकेंड ख़त्म होने के साथ 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म ने चेन्नै बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ‘कबाली’ को भी पीछे छोड़ दिया। चेन्नई में फिल्म ने पहले तीन दिन में चार करोड़ 28 लाख रूपये का कारोबार किया जबकि बाहुबली के दूसरे भाग की पहले तीन दिन की कमाई चेन्नई में तीन करोड़ करोड़ 24 लाख रूपये थी। एक हफ़्ते में इस फिल्म ने चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस से सात करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।

    विवेगम को 24 से 27 अगस्त का चार दिनों का वीकेंड मिला है और इस दौरान फिल्म ने भारत से 69 करोड़ 50 लाख और ओवरसीज़ से 36 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 106 करोड़ से अधिक हो गया है। वर्ल्ड वाइड 3800 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई विवेगम को शिवा ने डायरेक्ट किया है।

    यह भी पढ़ें:जो सलमान-शाहरुख़ न कर पाए विवेक ने कर दिया वो काम, तोड़ा बाहुबली 2 का वर्चस्व

     

    फिल्म में अजित ने स्पाई का किरदार निभाया है जबकि विवेक उनके दुश्मन के रोल में हैं । बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विवेक का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।