विवेक की विवेगम से रजनीकांत भी हारे, पहले वीकेंड के बाद कमाये 100 करोड़
फिल्म का कुल कलेक्शन अब 106 करोड़ से अधिक हो गया है।
मुंबई। विवेक ओबेरॉय इन दिनों भले ही बॉलीवुड में अपना रुतबा उतना नहीं दिखा पा रहे हों लेकिन साऊथ में जा कर उन्होंने वो काम कर दिया है कि आप सोच भी नहीं सकते। विवेक की हालिया रिलीज़ तमिल फिल्म विवेगम ने पहला वीकेंड ख़त्म होने के साथ 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म ने चेन्नै बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ‘कबाली’ को भी पीछे छोड़ दिया। चेन्नई में फिल्म ने पहले तीन दिन में चार करोड़ 28 लाख रूपये का कारोबार किया जबकि बाहुबली के दूसरे भाग की पहले तीन दिन की कमाई चेन्नई में तीन करोड़ करोड़ 24 लाख रूपये थी। एक हफ़्ते में इस फिल्म ने चेन्नई बॉक्स ऑफ़िस से सात करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है।
In 1st week, #Vivegam grosses ₹ 7.15 Cr in #Chennai City
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 31, 2017
- All-time No.1 1st Wk for any movie
- All-time No.1 Life-time for #Thala #Ajith
विवेगम को 24 से 27 अगस्त का चार दिनों का वीकेंड मिला है और इस दौरान फिल्म ने भारत से 69 करोड़ 50 लाख और ओवरसीज़ से 36 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 106 करोड़ से अधिक हो गया है। वर्ल्ड वाइड 3800 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई विवेगम को शिवा ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें:जो सलमान-शाहरुख़ न कर पाए विवेक ने कर दिया वो काम, तोड़ा बाहुबली 2 का वर्चस्व
फिल्म में अजित ने स्पाई का किरदार निभाया है जबकि विवेक उनके दुश्मन के रोल में हैं । बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विवेक का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।