Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुढ़की डायन, वीकएंड क्लेक्शन रहा 17 करोड़

    By Edited By:
    Updated: Wed, 24 Apr 2013 12:13 PM (IST)

    फिल्म नहीं चली तो आईपीएल का बहाना और चल गई तो अपनी पीठ थपथपाना ़ ़ ़ ऐसा होता है क्या? अगर किसी फिल्म के निर्माता-निर्देशक दूसरे दिन से ही दावा करने लगें कि उनकी फिल्म मुनाफे में आ चुकी है तो इसका साफ मतलब होता है कि वे कलेक्शन का लेकर आश्वस्त नहीं हैं। एक थी डायन के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है।

    मुंबई। फिल्म नहीं चली तो आईपीएल का बहाना और चल गई तो अपनी पीठ थपथपाना ़ ़ ़ ऐसा होता है क्या? अगर किसी फिल्म के निर्माता-निर्देशक दूसरे दिन से ही दावा करने लगें कि उनकी फिल्म मुनाफे में आ चुकी है तो इसका साफ मतलब होता है कि वे कलेक्शन का लेकर आश्वस्त नहीं हैं। एक थी डायन के साथ ऐसा ही कुछ हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म हिल चुकी है। एक थी डायन के प्रचार और एकता कपूर एवं विशाल भारद्वाज की मार्केटिंग और क्रिएटिव संगत से लग रहा था कि फिल्म को दर्शक हाथोंहाथ लेंगे। अब जाहिर है कोई भी युक्ति नहीं चली? कुंभ, हाजी अली और मंदिरों की चौखट.. सब रिवाज साबित हुए। एक थी डायन को पहले दिन लगभग 6 करोड़ का कलेक्शन मिला। फिल्म पसंद आती तो शनिवार और रविवार का कलेक्शन बढ़ता। ऐसा हुआ नहीं। एक थी डायन का वीकएंड कलेक्शन लगभग 17 करोड़ रहा। कुछ ट्रेड पंडित 15 और 18 करोड़ भी बता रहे हैं।

    -अजय ब्रह्मात्मज

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर