Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office से Golmaal को चाहिए 100 करोड़ Again, अब तक इतनी कमाई

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 12:00 PM (IST)

    10 दिनों में औसत साढ़े 16 करोड़ रूपये प्रतिदिन का कलेक्शन करने वाली गोलमाल की इस चौथी कड़ी को दूसरे सप्ताह के सामान्य दिनों में रोज़ तीन से चार करोड़ की कमाई हो सकती है।

    Box Office से Golmaal को चाहिए 100 करोड़ Again, अब तक इतनी कमाई

    मुंबई। रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब 200 करोड़ पर अपनी निगाहें जमा ली हैं और माना जा रहा है कि दूसरा हफ़्ता पूरा होने के साथ फिल्म इस आंकड़े के बहुत करीब तक पहुंच जायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई अजय देवगन एंड गैंग की हिट फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी यानि गोलमाल अगेन ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के दूसरे रविवार को 13 करोड़ 58 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। दूसरा वीकेंड पूरा होने से पहले ही डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली गोलमाल अगेन का नेट इंडिया कलेक्शन अब 167 करोड़ 52 लाख रूपये हो गया है। ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक 10 दिनों में औसत साढ़े 16 करोड़ रूपये प्रतिदिन का कलेक्शन करने वाली गोलमाल की इस चौथी कड़ी को दूसरे सप्ताह के सामान्य दिनों में रोज़ तीन से चार करोड़ की कमाई हो सकती है। करीब 100 करोड़ रूपये में बनी गोलमाल अगेन पहले ही साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बाहुबली 2 हिंदी डब के बाद दूसरे नंबर पर है (ओरिजनल हिंदी में पहले नंबर पर) .

    यह भी पढ़ें:Box Office: चीन जाने को तैयार सीक्रेट सुपरस्टार की भी हो गई इतनी कमाई

     

    गोलमाल में इस बार अजय देवगन, अरशद वारसी , तुषार कपूर , श्रेयस तलपड़े , कुणाल खेमू , जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी और अश्विनी कालसेकर के अलावा तब्बू , परिणीति चोपड़ा, प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने भी काम किया ।